
BJP भेदभाव की नीति को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election ) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) के विरोध में चुनावी मैदान में उतरी शिवसेना के सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में बीजेपी ( BJP ) पक्षपात को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है। यही वजह है देशभर में लोग बीजेपी को नकारने लगे हैं। बिहार में भी यही होगा।
बीजेपी का नया नारा
शिवसेना की ओर से राज्यसभा सांसद संजय राउत तंज कसते हुए कहा कि एक जमाने में घोषणा हुआ करती थी - तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।' अब नई घोषणा हो गई 'तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे।'
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि यह बीजेपी का दूसरों के साथ भेदभावपूर्ण स्वभाव को दर्शाता है। यही बीजेपी का असली चेहरा भी यही है।
महाराष्ट्र सरकार के फैसले को सही ठहराया
इसके अलावा संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra government ) की ओर से CBI को राज्य में मामलों की जांच के लिए दी गई आम सहमति वापस लेने के फैसले सही ठहराया है। उन्होंने पार्टी ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई स्थानीय केसों में हस्तक्षेप करता है। यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप है।
बड़े मामलों की जांच करे सीबीआई
संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के मसलों पर सीबीआई को जांच का अधिकार है। हमें, यह फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस के संविधान के तहत अपने अधिकार हैं और यदि कोई इन अधिकारों का अतिक्रमण करता है तो सरकार को ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं।
Updated on:
23 Oct 2020 01:19 pm
Published on:
23 Oct 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
