27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवत के बयान पर भिड़ गए ओवैसी और शाहनवाज, टीवी शो के दौरान हुए आमने-सामने

राम मंदिर को लेकर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के बयान पर सियासी घमासान मच गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Oct 23, 2018

Shahnawaz hussain

भागवत के बयान पर भिड़ गए ओवैसी और शाहनवाज, टीवी शो के दौरान हुए आमने-सामने

नई दिल्ली। राम मंदिर को लेकर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के बयान पर सियासी घमासान मच गया है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने विरोध दर्ज कराया है। वहीं, मुंबई में एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संघ सर संघचालक के बयान पर चर्चा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई।

अमृतसर रेल हादसा: ट्रेन ड्राइवर ने किया सुसाइड? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

दरअसल, समाचार चैनल में चल रही चर्चा के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी कर दी। ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जून 2014 में देश को 1200 साल की गुलामी के बाद आजादी मिलने की बात बोली थी। ओवैसी ने कहा कि इस आखिर इस से बाद से पीएम का आशय क्या था? उन्होंने सवाल दागते हुए कि क्या शाहनवाज भी इस बात को मानते हैं कि मुगलों का दौर हिंदुस्तान की गुलामी का दौर था? वहीं, ओवैसी के सााल का जवाब देते हुए पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने साफ कहा कि वह मुगलों और अंग्रेजों दोनों के ही समय को गुलामी का दौर मानते हैं।

अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन

इस पर सांसद ओवैसी ने मुगलों के समय को गुलामी का दौरान मानने से साफ इनकार कर दिया और भाजपा प्रवक्ता की बात को सिरे से खारिज कर दिया। ओवैसी ने भाजपा प्रवक्ता के जवाब पर कहा कि एक हिंदू माता की कोख से जन्म लेने वाले मुगलों को आप किस आधार पर विदेशी हमलावर बता सकते हैं। ओवैसी ने कहा कि अब उन्हीं मुगलों ने देश पर शासन किया तो आप उन्हें कैसे विदेशी हमलावर करार द सकते हैं। ओवैसी ने इस दौरान यह भी कहा कि मुगल संपूर्ण भारत में पैदा हुए और उन्होंने ही ताजमहल, लाल किले जैसी इमारत बनवाई।