21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल न होना शरद पवार की बड़़ी भूल

राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने जारी किया स्‍पष्‍टीकरण अशोक मलिक ने कहा एनसीपी नेता से सिटिंग कोड को समझने में हुई भूल शरद पवार पांचवीं पंक्ति में सीट आवंटित होने की सूचना से नाराज थे

2 min read
Google source verification
sharad pawar

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल न होकर शरद पवार से हुई भूल

नई दिल्ली। भारत से वीआईपी कल्‍चर को खत्‍म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में वाहनों पर लाल, नीली और पीली बत्ती लगाने की प्रथा को समाप्‍त कर दिया था। साथ ही सरकारी कामकाज में वीआईपी कल्‍चर से बचने की सभी को सलाह दी थी। लेकिन वीआईपी कल्‍चर आज भी भारत में जिंदा है। ऐसे ही एक मामले में राष्‍ट्रपति भवन की ओर से 30 मई को जारी शपथ ग्रहण के सिटिंग प्‍लान की कोडिंग न समझ पाने और वीआईपी कल्‍चर की मानसिकता के शिकार एनसीपी प्रमुख शरद पवार हुए।

ईद पर BJP नेता ने मुंबई में बांटे बुर्के, शिवसेना ने दिखाई आंख तो मचेगा घमासान

राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव ने जारी किया स्‍पष्‍टीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सीट को लेकर हुए विवाद पर राष्ट्रपति भवन की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने एक ट्वीट में कहा कि मिस्टर पवार की सीट पहली पंक्ति में वीवीआईपी सेक्शन में आवंटित थी। पांचवी पंक्ति में नहीं। प्रेस सचिव ने अपने ट्वीट में बताया कि पवार की पार्टी के सदस्य भ्रमित हो गए, पवार के नाम के आगे 5 (V) लिखा था जिसमें V का मतलब VIP था लेकिन V को (पांचवी पंक्ति) समझ लिया।

शीला ने साधा केजरीवाल पर निशाना, मेट्रो में मुफ्त सफर AAP का सियासी एजेंडा

पवार को मिली गलत जानकारी

दरअसल, शरद पवार की सिटिंग प्‍लान के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जिस एनसीपी नेता को जिम्‍मेदारी सौंपी गई वो सिटिंग प्‍लान को समझ नहीं पाए। राष्‍ट्रपति भवन की ओर से जारी कोडिंग को लेकर उक्‍त नेता ने भ्रम की वजह से एनसीपी प्रमुख पवार को गलत जानकारी दे दी। इसका नतीजा यह निकला कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। इस बात को उनकी बड़ी भूल माना जा रहा है।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मोदी को लिखा खत, कृषि ऋण माफी पर विचार करे केंद्र

एनसीपी प्रवक्‍ता ने जताई थी नाराजगी

बता दें कि शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तय प्रोटोकॉल के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण शामिल नहीं हुए थे। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि पवार वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं और वह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पवार के कार्यालय कर्मियों ने पाया कि पवार को बैठने के लिए जो सीट दी गई है वह प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है। इसलिए शरद पवार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

TDP नेता श्रीनिवास ने चंद्रबाबू नायडू से कहा- 'नहीं संभाल पाऊंगा लोकसभा में पार्टी व्हिप का