
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर संजय राउत बोले- हम मात्र 10 मिनट में साबित कर सकते हैं बहुमत
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार गठन के बाद लगातार सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं। महाराष्ट्र का ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने सरकार गठन पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन मात्र '10 मिनट' में अपना बहुमत साबित कर सकती है।
राउत ने कहा, "राज्यपाल ने भाजपा को बहुमत साबित करने के लिए इतना लंबा समय क्यों दिया? अगर वे हमें आमंत्रित करते हैं तो हम मात्र 10 मिनट में अपना बहुमत साबित कर सकते हैं।" शनिवार के घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए राउत ने देश के इतिहास में उसे 'काला दिन' बताया।
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है।
भाजपा ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास किया-राउत
संजय राउत ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनके पास बहुमत है तो "अल सुबह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की क्या जरूरत थी, राज्य के मुख्यमंत्री ने तब पदभार संभाला, जब उनके राज्य के लोग सो रहे थे।" शिवसेना सांसद ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले भी और चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद भी शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियों को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन, 'उनका दांव उल्टा पड़ गया।'
संजय राउत ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि शुरुआत से ही हम कहते आ रहे हैं कि हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है। अब पांच विधायकों के जाने के बाद भी हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन है। ये कहीं लिख लें।"
Updated on:
25 Nov 2019 08:21 am
Published on:
24 Nov 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
