
नई दिल्ली।पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( sushma swaraj death News ) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर सुनकर उनके घर पर भाजपा ही नहीं, तमाम विपक्षी दलों के नेताओं और देश की जानमानी हस्तियों का तांता लग गया। सुषमा स्वराज के निधन की खबर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी काफी भावुक हो गईं।
स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में कहा कि दीदी! मुझको आपसे एक शिकायत है। आपने ( Sushma swaraj Death News ) बांसुरी को मुझे लंच पर ले जाने की जिम्मेदारी दी थी। आपने कहा था कि वह रेस्टोरेंट चुने और मुझे खाने पर ले जाए। स्मृति ने लिखा कि आप अपना वादा पूरा निभाए बिना ही चली गईं।
गौरतलब है कि स्वराज ( Sushma swaraj Death News ) परिवार और स्मृति ईरानी के बीच बेहद करीबी संबंध हैं। बुधवार को सुषमा को श्रद्धांजलि देने वालों को तांता लगा रहा। इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इस दौरान सुषमा स्वराज ( Sushma swaraj Death News ) के पति कौशल स्वराज और बेटी बांसुरी कौशल से बात करते हुए राम गोपाल यादव भावुक हो गए। राम गोपाल अचानक फफक—फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज का चला जाना उनकी निजी क्षति है।
Updated on:
07 Aug 2019 05:18 pm
Published on:
07 Aug 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

