
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में मचे इस घमासान के चलते लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल ( congress parliamentary board ) की नेता सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने आज यानी मंगलवार को अपने सांसदों की बैठक बुलाई। सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी 51 सांसदों की बैठक में कर्नाटक में गहराए राजनीतिक संकट पर चर्चा की। ले रहीं हैं। चर्चा है कि कांग्रेस सांसदों की इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष को नामित करने को लेकर भी मंथन हो सकता है।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में अनिश्चिता का माहौल है। यहां तक कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक के बाद एक अपने इस्तीफे सौंप रहे हैं। कांग्रेस में नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि पार्टी के प्रथम श्रेणी के नेताओं को राहुल गांधी को मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन वह अपने इस्तीफे पर अडिग हैं। इसके साथ ही पार्टी नेताओं में अब जल्द से जल्द नए अध्यक्ष को चुनने की मांग भी सिर उठाने लगी है।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने जल्द से जल्द कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने की अपील की है। कर्ण सिंह का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई जाए, ताकि पार्टी अध्यक्ष के नाम पर कोई निर्णय लिया जा सके।
गौरतलब है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी इससे पहले भी पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक बुला चुकी हैं। इस बैठक में राहुल गांधी भी बतौर कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए थे। इस बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित 51 सांसदों ने राहुल गांधी को मनाने का प्रयास किया था, लेकिनल उन्होंने इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर दिया था
Updated on:
09 Jul 2019 03:00 pm
Published on:
09 Jul 2019 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
