
कोरोना काल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए खर्च सीमा 10 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) समेत देश के अन्य राज्यों में लोकसभा ( Loksabha Election )-विधानसभा उपचुनाव ( Assembly Election ) लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। यह फैसला कानून और न्याय मंत्रालय ( Ministry of Law and Justice ) की ओर से लिया गया है। दरअसल, चुनाव आयोग की सिफारिश पर अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च ( Election expenses ) की सीमा 10 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है। इस संशोधन की पीछे असली वजह उम्मीदवारों के सामने कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus in india ) की वजह से आने वाली मुश्किलों के दौरान चुनाव प्रचार पर अधिक खर्च करने की इजाजत दी जा सके।
आपको बता दें कि कानून और न्याय मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान एक उम्मीदवार की ओर से अधिकतम खर्च को 70 लाख रुपए से बढ़ाकर 77 लाख करने के लिए सोमवार रात एक अधिसूचना जारी की। छोटे राज्यों में इसे 54 लाख रुपये से बढ़ाकर 59 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, विधानसभा चुनावों के लिए यह राशि 28 लाख रुपए से बढ़ाकर 30.8 लाख रुपए कर दी गई है। नई व्यवस्था के मुताबिक 20 लाख रुपए खर्च की सीमा वाले राज्यों में 22 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।
उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च में बढ़ोतरी को लेकर आई अधिसूचना में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया कि इस सीमा को कोरोना महामारी जारी रहने तक के लिए ही रखा गया है या फिर यह कोरोना वायरस के बाद भी जारी रहेगी। अधिसूचना के अनुसार आधिकारिक राजपत्र में यह प्रकाशन की तारीख से लागू होगा और केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने तक इसी तारीख तक लागू रहेगा।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को मतदान किया जाएगा। इसके साथ देश के अलग-अलग राज्यों में एक लोकसभा सीट और 59 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव संपन्न कराए जाने हैं।
Updated on:
20 Oct 2020 09:09 pm
Published on:
20 Oct 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
