नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति गौतबाया राजपक्षे तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति गौतबाया राजपक्षे ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पहुंचकर राजपक्षे ने बापू को नमन किया। इस दौरान सासंद बी के सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि राष्ट्रपति गौतबाया राजपक्षे और पीएम मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए 2865 करोड़ रु के कर्ज की सुविधा देंगे।