
सुमनलता अंबरीश ने मेहनती कार्यकर्ताओं को बताया मांड्या से जीत का असली हकदार
नई दिल्ली। कर्नाटक के वीवीआईपी मांड्या संसदीय सीट से जीत हासिल कर निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने सबको चौंका दिया है। वह पहली बार चुनाव लड़ीं और मांड्या सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीएस प्रत्याशी निखिल कुमारस्वामी को कांटे की टक्कर में हराया है। बता दें कि निखिल कुमारस्वामी कर्नाटक के सबसे बड़े सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
पोते को जिताने की देवेगौड़ा ने की थी भावुक अपील
सुमनलता अंबरीश से चुनाव हारने वाले निखिल कुमारस्वामी जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा और सीएम कुमारस्वामी के बेटे हैं। मांड्या से निखिल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देवेगौड़ा ने लोगों से पोते को जिताने की भावुक अपील की थी।
असली हकदार
चुनावी जीत हासिल करने के बाद सांसद सुमनलता ने कहा कि मैं 29 मई को मांड्या जाऊंगी। उन्होंने कहा कि इस जीत का असली हकदार हमारे मेहनती कार्यकर्ता हैं। उनकी कड़ी मेहनत के बल पर ही मांड्या से चुनाव जीत पाई हूं। मेरे यह एक कठिन चुनाव था।
जीत के बाद एसएम कृष्णा से मिलीं सुमन
मांड्या से जीत हासिल करने के बाद सांसद सुमलता अंबरीश रविवार को भाजपा नेता एसएम कृष्णा से मुलाकात की। इस दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अब मेरा फर्ज है कि मैं हर किसी से मिलूं । उन लोगों को धन्यवाद दूं जिन्होंने मेरी जीत को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई।
Updated on:
26 May 2019 03:03 pm
Published on:
26 May 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
