26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमनलता अंबरीश ने मेहनती कार्यकर्ताओं को बताया मांड्या से जीत का असली हकदार

सुमनलता ने देवेगौड़ा के पोते निखिल को कांटे की टक्‍कर में दी चुनावी मात देवेगौड़ा ने लिया था निखिल कुमारस्‍वामी को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला सुमनलता रविवार को भाजपा नेता एसएम कृष्‍णा से मिलीं

less than 1 minute read
Google source verification
sumanlatha

सुमनलता अंबरीश ने मेहनती कार्यकर्ताओं को बताया मांड्या से जीत का असली हकदार

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के वीवीआईपी मांड्या संसदीय सीट से जीत हासिल कर निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने सबको चौंका दिया है। वह पहली बार चुनाव लड़ीं और मांड्या सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीएस प्रत्‍याशी निखिल कुमारस्‍वामी को कांटे की टक्‍कर में हराया है। बता दें कि निखिल कुमारस्‍वामी कर्नाटक के सबसे बड़े सियासी परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं।

पोते को जिताने की देवेगौड़ा ने की थी भावुक अपील

सुमनलता अंबरीश से चुनाव हारने वाले निखिल कुमारस्‍वामी जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा और सीएम कुमारस्‍वामी के बेटे हैं। मांड्या से निखिल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देवेगौड़ा ने लोगों से पोते को जिताने की भावुक अपील की थी।

JDS ने पार्टी नेताओं पर टीवी शो में भाग लेने और मीडिया में बयान देने पर लगाया रोक

असली हकदार

चुनावी जीत हासिल करने के बाद सांसद सुमनलता ने कहा कि मैं 29 मई को मांड्या जाऊंगी। उन्‍होंने कहा कि इस जीत का असली हकदार हमारे मेहनती कार्यकर्ता हैं। उनकी कड़ी मेहनत के बल पर ही मांड्या से चुनाव जीत पाई हूं। मेरे यह एक कठिन चुनाव था।

कांग्रेस को लेकर अटलवाणी साबित हुई सच, दो दशक पहले कर दी थी भविष्यवाणी

जीत के बाद एसएम कृष्‍णा से मिलीं सुमन

मांड्या से जीत हासिल करने के बाद सांसद सुमलता अंबरीश रविवार को भाजपा नेता एसएम कृष्णा से मुलाकात की। इस दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। उन्‍होंने कहा कि अब मेरा फर्ज है कि मैं हर किसी से मिलूं । उन लोगों को धन्यवाद दूं जिन्‍होंने मेरी जीत को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई।

इन 16 राज्यों ने फिर बनाया मोदी को ‘शाह’, 69% वोट शेयर के साथ हिमाचल का योगदान सबसे बड़ा