scriptसुषमा स्वराज के निधन पर राज्यसभा में मौन, हरियाणा और दिल्ली ने की दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा | Sushma Swaraj Passes away tribute in Rajya Sabha | Patrika News

सुषमा स्वराज के निधन पर राज्यसभा में मौन, हरियाणा और दिल्ली ने की दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2019 12:12:51 pm

Sushma Swaraj Passes Away पर देश में शोक की लहर
Rajya Sabha में M Venkaiah Naidu ने दी श्रद्धांजलि
Delhi Haryana में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Modi
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन ( Sushma Swaraj Passes Away ) हो गया। 67 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) समेत देशभर के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुषमा स्वराज के निधन गहर शोक व्यक्त किया।
राज्यसभा में भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ( M Venkaiah Naidu )ने सुषमा के निधन पर शोक पत्र पढ़ा और बाद में दो मिनट का मौन रखा गया।
वहीं हरियाणा और दिल्ली में सुषमा स्वराज के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की गई।
सुषमा स्वराज की लव मैरिज, दिन के अनुसार कपड़े पहनने जैसी उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
https://twitter.com/ANI/status/1158976709703675904?ref_src=twsrc%5Etfw
सदन में मौन
आमतौर पर सुषमा स्वराज की बुलंद आवाज से गूंजने वाला सदन बुधवार को मौन था। कभी शायरना अंदाज तो कभी विरोधियों को तीखे प्रहार, राज्यसभा का हॉल सुषमा की प्रखर आवाज का गवाह रहा, लेकिन बुधवार को यहां भी सन्नाटा था।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सदन की अग्रणी आवाजों में शुमार रहने वाली वाणी के विलीन हो जाने पर न सिर्फ दुख व्यक्त किया बल्कि सुषमा के निधन पर शोक पत्र भी पढ़ा।

बाद में वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में सभी सदस्यों के साथ दो मिनट का मौन भी रखा। ये मौन था तो सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने का जरिया लेकिन इस मौन में भी सदन के हर कोने से उनके तेजस्वी व्यक्तित्व वाली प्रखर आवाज हर किसी के कानों में गूंज रही थी।
नायडू ने कहा कि सुषमा स्‍वराज के असामयिक निधन पर राष्ट्र ने एक सक्षम प्रशासक, एक प्रभावी सांसद एवं लोगों की सच्ची आवाज खो दी है।

sushma
निधन से 3 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने PM को किया था ट्वीट, ‘जीवन में इसी दिन की प्रतीक्षा थी’
दो दिन का राजकीय शोक
हरियाणा और दिल्ली की सरकारों ने पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज के निधन पर गहर दुख जताते हुए दो दिन के राजकीय शोक की घोषणाएं की हैं।
हरियाणा जहां सुषमा की कर्मभूमि रही वहीं राजधानी दिल्ली उनकी कर्मभूमि रही।

यही वजह है कि दोनों सरकारों ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो