
जीजा के साथ Tejashwi yadav पहुंचे बड़े भाई Tejpratap Yadav के घर।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ( Bihar Assembly Election 2020 ) की तैयारियों में जुटे सियासी दलों के नेता हर रोज नए समीकरण बनने और बिगड़ने का संकेत दे रहे हैं। सियासी मुलाकात के क्रम में बीती रात राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD Supremo Lalu Prasad Yadav ) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव ( Tejpratap ) के घर डिनर पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों के लिए काफी देर तक सियासी गुफ्तगू ( Political Conversation ) हुई।
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप के घर डिनर के लिए पहुंचे तेजस्वी यादव के साथ उनके जीजा समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इसलिए माना जा रहा है कि डिनर के बहाने सभी को तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का संदेश भी दिया।
रिम्स में लालू से मिले थे तेजप्रताप
दरअसल, 2 दिन पहले ही तेजप्रताप यादव ने रांची के रिम्स में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिले थे। उसके बाद पटना लौटते ही उन्होंने मां राबड़ी देवी से भी मुलाकात की थी। इस बीच तेजप्रताप के घर तेजस्वी समेत उनके परिवार के अन्य लोगों का डिनर पर जाना अपने आप में काफी कुछ संकेत दे रहा है।
सीट बंटवारे पर हुई बात
जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव और सीटों के बंटवारे को लेकर तेजस्वी और तेजप्रताप यादव में बातचीत हुई। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के मैसेज तेजस्वी यादव के साथ भी साझा किया। लेकिन इस बात का किसी ने खुलासा नहीं किया की लालू यादव ने तेजस्वी के लिए क्या संदेश भेजा।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी वक्त चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में लालू की गैर मौजूदगी में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की जोड़ी पर ही आरजेडी को बिहार में सत्ता वापसी कराने का दारोमदार है। तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को शुरू से ही अर्जुन बताते रहे हैं और माना जा रहा है कि लालू ने दोनों भाईयों को चुनाव में एक साथ ही काम करने और पार्टी को मजबूत करने का टास्क दिया है।
Updated on:
30 Aug 2020 04:11 pm
Published on:
30 Aug 2020 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
