
तेजस्वी यादव को पसंद आया राहुल गांधी का आंख मारना, प्रिया प्रकाश ने भी जताई खुशी
नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी का भाषण, पीएम मोदी से गले मिलना और 'आंख मारने' के अंदाज की हर ओर चर्चा हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी राहुल की तारीफ की और इसे सही जगह पर निशाना बताया। राहुल के इस स्टाइल पर खुद इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर ने भी प्रतिक्रिया दी है।
मेरे दोस्त ने सही जगह आंख मारी
तेजस्वी ने सदन में राहुल के भाषण के बाद उनके आंख मारने वाली तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मेरे दोस्त, आंख सही जगह मारी है। जहां पर दुखे वहां तेजी से प्रहार करो। उनके झूठ के पुलिंदों का कच्चा-चिट्ठा खोलने और एक अद्भुत भाषण के लिए बहुत-बहुत बधाई।'
प्रिया प्रकाश ने भी जताई खुशी
वहीं दूसरी ओर इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर ने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर देख हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी ने संसद में बिल्कुल मेरी तरह ही आंख मारी है। मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं।
'अविश्वास प्रस्ताव का मकसद सरकार गिराना नहीं'
इससे पहले, तेजस्वी ने यहां बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में संवाददाताओं के साथ चर्चा करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का मकसद सिर्फ सरकार गिराना नहीं, बल्कि उसकी गलत नीतियों का पर्दाफाश करना भी होता है। उन्होंने कहा, 'आरजेडी इस सत्र में नहीं तो अगले सत्र में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार करेगी और उसकी नीतियों को जनता के सामने लाएगी।'
'संविधान और गरीब विरोधी सरकार'
तेजस्वी ने कहा कि यूपीए के अंदर का विरोध भी सामने आया है। शिवसेना के वाकआउट से साबित हो गया कि सहयोगी भी इस सरकार से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान और गरीब विरोधी सरकार है। केंद्र और राज्य की सरकार को आम जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है।
Published on:
20 Jul 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
