
तेजस्वी का सीएम नीतीश पर तंज, जदयू के लिए महागठबंधन के दरवाजे हमेशा के लिए बंद
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां मंगलवार को दो टूक कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर राजद महागठबंधन के किसी अन्य दलों के दबाव में भी नहीं आएगा। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया और यहां की जनता नीतीश को कभी माफ नहीं करेगी।
बिहार में अपराध का बढ़ रहा ग्राफ
तेजस्वी यादव ने कहा, "जनता को ठगने वाले और 36 घोटालों में शामिल नीतीश की महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। अगर नीतीश को महागठबंधन में शामिल कराया जाता है, तो यहां की जनता महागठबंधन को भी माफ नहीं करेगी। तेजस्वी ने बिहार में लचर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इसके लिए एक साइकिल रैली निकालने की बात कही और कहा कि इस रैली में राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल सभी दलों के लोग रहेंगे।
जदयू सीट बंटवारे पर कर चुकी है स्थिति साफ
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारों को लेकर जोड़तोड़ जारी है। विपक्षी पार्टियां थर्ड और महागठबंधन की योजना को साकार का भाजपा के विजय रथ को रोकने में जुटी हैं। वहीं भाजपा अपने कुनबे को बचाने की भरसक कोशिश कर रही है। लेकिन भाजपा के लिए एकजुट रहना काफी मुश्किल है। टीडीपी पहले ही अलग हो चुकी है। शिवसेना लगातार आंखे दिखा रही है। अब जेडीयू ने भी अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि वोट के लिए एक टकराव का माहौल बनाया जा रहा है। उनके इस बयान से जेडीयू का एनडीए से अलग होने की बातों को और तूल मिल गया । इससे पहले जदयू सीट बंटवारों के लेकर कई बार अपनी स्थिति साफ कर चुकी है।
Published on:
26 Jun 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
