3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसीआर के इस्तीफे के साथ तेलंगाना विधानसभा भंग, TRS ने जारी की 105 प्रत्याशियों की लिस्ट

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल ई.एस.एन नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपर दिया है। इसके साथ ही तेलंगाना विधानसभा भंग हो गई।

2 min read
Google source verification
kcr

केआरसी के इस्तीफे के साथ तेलंगाना विधानसभा भंग, TRS ने जारी की 105 प्रत्याशियों की लिस्ट

नई दिल्ली। तेलंगाना के राजनीतिक भविष्य पर पिछले 15 दिनों से चल रही कशमकश गुरूवार की सुबह मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के उस ऐलान के साथ ही खत्म हो गया, जिसमें उन्होंने सबसे बड़ा राजनीतिक चाल चलते हुए राज्यपाल से तेलंगाना विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा की। इसके साथ राव ने राज्यपाल ई.एस.एन नरसिम्हन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा भी सौंप दिया। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है।

टीआरएस के 105 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

राज्यपाल से मुलाकात के थोड़ी देर बाद केसीआर पार्टी मुख्यालय तेलंगाना भवन पहुंचें और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यहां केसीआर ने कैबिनेट के फैसले की आधिकारिक घोषणा की और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टीआरएस के 105 उम्मीदवारों की पहली सूची की भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले तेलंगाना में कई मुद्दे थे, जैसे कि बम विस्फोट, बिजली के मुद्दे, सांप्रदायिक हिंसा, लेकिन अब हम इन सब से मुक्त हैं। मैं कांग्रेस नेताओं से कहना चाहूंगा कि आएं और यहां चुनाव लड़कर दिखाएं ताकि जनता उन्हें जवाब दे।

विधानसभा भंग कर 2019 की तैयारी

दरअसल तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 तक है और चुनाव सामान्य तौर पर लोकसभा चुनाव के साथ आयोजित किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ नहीं चाह रही थी। केसीआर चाहते हैं कि साल के अंत में 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ उनके राज्य में भी चुनाव कराए जाएं। जिसके लिए विधानसभा भंग करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा के चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव है। 2019 लोकसभा चुनावों पर सभी राजनैतिक पार्टियों की नजर है। कहा जा रहा है कि सीएम चंद्रशेखर राव वक्त से पहले चुनाव करवाकर आम चुनाव से पहले अपने राज्य में लोगों का मूड भांपना चाहते हैं, वह चाहते हैं लोकसभा चुनाव के दौरान स्थानीय मुद्दे हावी न रहें।

दिल्ली के आगे नहीं करेंगे आत्मसमर्पण: राव

बता दें कि 2 सितंबर को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बैनर तले आयोजित 'निवेदन सभा' रैली में राव ने कहा कि टीआरएस के सदस्यों ने मुझे तेलंगाना के भविष्य निर्माण पर फैसला करने का मौका दिया है। ऐसा कहा जा रहा था कि मैं विधानसभा भंग करना चाहता हूं लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नही हैं। चंद्रशेखर राव ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों को खुद पर और अपने राज्य के नेताओं पर भरोसा है। वो अपनों के साथ शासन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम इसी तरह सत्ता बनाए रखेंगे और दिल्ली नेतृत्व को आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।