
ट्विटर यूजर ने सुषमा को बोला जिद्दी और अहंकारी, विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दिया यह जवाब
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्विटर विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। अभी इंडोनेशिया के बाली में फंसी भारतीय महिला द्वारा सुनाई गई खरी-खोटी का मामला शांत नहीं पड़ा था कि उनसे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज को जिद्दी कह दिया है। बता दें कि इस वाकये से पहले विदेश मंत्री ने ट्वीट कर संस्कृत में लिखा था कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥ सुषमा के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिए सूर्या नाम के यूजर ने उन्हे घमंडी बता दिया।
दरअसल, इस यूजर ने लिखा कि ‘बस सुषमा मैम अब जिद्दी हो गईं हैं इसके साथ ही गुस्सा और पद का अहंकार भी।’ वहीं सुषमा ने ट्विटर यूजर का जवाब देते हुए लिखा कि ‘भगवान कृष्ण के प्रति मेरा समपर्ण है और इस समपर्ण का भाव अहंकार को त्यागने पर ही आता है। सुषमा ने लिखा कि गुस्सा मैं नहीं आप रहे हैं। मैं तो अपकी प्रतिक्रिया के बाद भी पहले की तरह शांति से अपना काम कर रही हूं।
बता दें कि इससे पहले विदेश में फंसी एक भारतीय युवती ने तेवर दिखाए थे। महिला द्वारा बोली गई अभद्र भाषा के बाद सुषमा को खुद कहना पड़ा कि आज कल उनका मंत्रालय कड़वी बातें ही सुन रहा है। दरअसल, सोमवार को एक इंडियन पैसेंजर का प्लेन में चढ़ने से पहले पासपोर्ट घर पर छूट गया था। पासपोर्ट न होने के चलते इंडोनेशिया एयरपोर्ट पर उसको रोक लिया, जिसकी वजह से वह बाली एयरपोर्ट पर ही फंस रह गई।
Published on:
11 Jul 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
