16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Results: आप की आंधी में भाजपा के दो नेता बने दिल्ली के दबंग, बने पार्टी की दीवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथ आईं 8 सीटें। रोहणी और विश्वासनगर सीट से विजेंद्र गुप्ता-ओम प्रकाश शर्मा दोबारा जीते। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलीं 70 में से 62 सीटें।

2 min read
Google source verification
क्यों भाजपा बिन मेयर पद के उम्मीदवार के उतर रही है चुनावी दंगल में

क्यों भाजपा बिन मेयर पद के उम्मीदवार के उतर रही है चुनावी दंगल में

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो नेता ऐसे रहे, जिनका अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की आंधी में भी कुछ नहीं बिगड़ा। लगातार दूसरी बार सीट बचाने में सफल रहे ये नेता हैं रोहिणी विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले विजेंद्र गुप्ता और विश्वासनगर से तीसरी बार विधायक बने ओम प्रकाश शर्मा।

बड़ी खबरः दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की मेहनत का दिया ऐसा जवाब, कैंपेनिंग के बावजूद परिणाम रहे हैरानी वाले

विश्वासनगर की बात करें तो 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के ओम प्रकाश शर्मा ने कांग्रेस को हराकर दूसरी बार भाजपा का कब्जा इस सीट पर जमाया था। इससे पहले 1993 में यह सीट भाजपा ने जीती थी। इसके बाद 2015 में केजरीवाल की आंधी के दौरान भी ओमप्रकाश शर्मा भाजपा की यह सीट बचाने में सफल रहे थे और अब 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीतने में सफल रहे।

वहीं, रोहिणी विधानसभा की बात करें तो यह सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है। वर्ष 2015 में आम आदमी पार्टी की लहर में भी विजेंद्र गुप्ता ने भाजपा को जीत दिलाई थी और अब 2020 में भी पार्टी के कब्जे में सीट रखने में सफल हुए हैं। इन दोनों नेताओं की आम आदमी पार्टी की आंधी में भी लगातार सीट बचाने पर पार्टी के नेता उन्हें 'दिल्ली के दबंग' का तमगा देते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के संसदीय क्षेत्र की सीटों का परिणाम रहा चौंकाने वाला

गौरतलब है कि मंगलवार को घोषित हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के हाथ में सत्ता सौंप दी है। चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं और इनमें 62 सीटों पर जीत के साथ आप ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। हालांकि आप को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में पांच सीटों का नुकसान हुआ है।

जबकि दूसरे पायदान पर 8 सीटों के साथ पहुंची भाजपा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। भाजपा ने इस बार आप को पांच सीटों का नुकसान पहुंचाया है। जबकि कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आई है और पार्टी ने पिछले चुनाव की ही पुनरावृत्ति की है। दिल्ली में अब लगातार तीसरी बार अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे।

दिल्ली के सबसे पुराने इलाके की सीट पर दिलाई बंपर जीत, चुनाव से पहले ही AAP से जुड़े थे यहां के 5 बार रहे MLA

वहीं, कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पार्टी के दिल्ली प्रभारी सुभाष चोपड़ा ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।