11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, 35000 जवानों के बलिदान को दिल से नमन

अमित शाह ( Amit Shah ) दिल्ली पुलिस के 73 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल इस दौरान अमित शाह ( Amit Shah ) ने 5000 पुलिस जवानों के बलिदान को याद किया

1 minute read
Google source verification
दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( HM Amit Shah ) दिल्ली पुलिस के 73 वें स्थापना दिवस ( 73rd Raising Day Parade of Delhi Police ) कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

इस दौरान अमित शाह ( Amit Shah ) ने कहा कि 'मैं लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि जब भी आप दिल्ली जाएं, तो अपने राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले 35000 पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस स्मारक पर जरूर जाएं'।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पुलिस के इन जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा और देश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया है।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले केजरीवाल का ट्वीट- मैं आपका बेटा, आशीर्वाद देने आइएगा

अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए अनेक त्योहार होते हैं लेकिन पुलिस के लिए हर त्योहार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का मौका होता है।

इतनी जिम्मेदारी के साथ जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, उनका सम्मान देश के हर नागरिक के हृदय में होना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है।

इसलिए केवल उसकी आलोचना या उपद्रवियों की तरफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है, उसके काम को भी समझना चाहिए।

दिल्ली: रामलीला मैदान में शपथ लेने वाले केजरीवाल दिल्ली के एकमात्र मुख्यमंत्री

BJP के विरोध पर AAP ने बदला अपना यह फैसला, शपथ ग्रहण से पहले किया बड़ा फेरबदल

अमित शाह ने कहा कि पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम बिना किसी धर्म और जाति को देखकर करती है।

जरूरत पर मदद करती है। वो किसी की दुश्मन नहीं है, पुलिस शांति की दोस्त है। इसलिए उसका सम्मान किया जाना चाहिए।