Alwar News: अलवर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने मिनी सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इनमें एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई विधायक शामिल हुए। प्रदर्शन में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर अघोषित बिजली कटौती का आरोप लगते हुए पेयजल समस्या, बिजली की दरों में की गई वृद्धि व कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। वक्ताओं ने कहा कि कि जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है। बिजली नहीं आ रही, नलों में पानी नहीं है, लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। रात भर बिजली नहीं आती, लोग सो नहीं पा रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा।