11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता रिमझिम मित्रा ने पुलिस पर लगाया धक्का-मुक्की का आरोप, बाबुल सुप्रियो को दिखाए गए काले झंडे

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में भिडंत रिमझिम ने पुलिस पर लगाया धक्का-मुक्की का आरोप लोगों ने बाबुल सुप्रियो के खिलाफ किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
rimjhim_mitra.jpg

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल एक बार फिर से शुरू हो गई है। अपनी कुछ मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही पूर्व अभिनेत्री और भाजपा नेता रिमझिम मित्रा को बुधवार को कुछ मांगों को लेकर कोलकाता नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं। इसी बीच मित्रा को हिरासत में ले लिया गया।

आईएनएक्स मीडिया केस: पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ाई

वहीं, दूसरी ओर, दक्षिण 24 परगना में चक्रवात प्रभावितों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार- मित्रा कोलकाता नगर निगम कार्यालय पर 'डेंगू मुक्‍त कोलकाता' समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं।

इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता थे। प्रदर्शनकारियों को खदेरड़ने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और लाठीचार्ज भी कर दिया।

भाजपा नेता रिमझिम मित्रा ने आरोप लगाया कि वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन से पहले अनुमति भी ली गई थी। इसके बावजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ धक्‍का-मुक्‍की की। इसके बाद मुझे हिरासत में ले लिया।

अयोध्या फैसले के बाद मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू

उधर, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जब चक्रवात 'बुलबुल' से प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लेने के लिए दक्षिण 24 परगना पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध किया। लोग 'वापस जाओ, वापस जाओ' के नारे लगाने लगे। सुप्रियो का आरोप है कि उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।

मुहूर्त देखकर 2020 से शुरू हो सकता है भव्य राम मंदिर का निर्माण

सुप्रियो के अनुसार- उन्होंने मंगलवार को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करने को है। बाबुल का काफिला जब चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले एक इलाके नमखाना पहुंचा, तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें वहीं रोक दिया। उन्हें काले झंडे दिखाए गए। सुप्रियो ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए आए हैं, इसके बावजूद उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया।