29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए अवतार में आईं Mercedes की ये 2 सुपरकार, जानें क्या है खास

मर्सिडीज बेंज ने अपनी पसंदीदा कार जीएलई 43 कूपे (GLE 43 Coupe) का आॅरेंज आर्ट और एसएलसी 43 कूपे (SLC 43 Coupe) का रेड आर्ट एडिशन लॉन्च किया है।

2 min read
Google source verification
Mercedes-AMG

दुनिया की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी पसंदीदा कार जीएलई 43 कूपे (GLE 43 Coupe) का आॅरेंज आर्ट और एसएलसी 43 कूपे (SLC 43 Coupe) का रेड आर्ट एडिशन लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कैसी हैं ये दोनों लग्जरी कारें और कैसे हैं फीचर्स। इन दोनों कारों को सिर्फ लकी 25 लोग ही खरीद सकते हैं, क्योंकि कुल 25 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी।

Mercedes-AMG GLE 43 Coupe

इन कारों के इंटीरियर में भी ब्लैक रंग नैपा लेदर और आॅरेंज कलर यूज किया गया है।

Mercedes-AMG SLC 43 Coupe

इन लग्जरी कारों में फुल एलईडी लाइट्स, 18 इंच के एएमजी एलॉय व्हील और एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं।

Mercedes-AMG GLE 43 Coupe

दोनों कारों में 3.0 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जो 367 बीएचपी की पावर और 520 एनएम का टार्क जनरेट करतें हैं।

Mercedes-AMG SLC 43 Coupe

कीमत की बात की जाए तो आॅरेंज आर्ट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपये और रेडआर्ट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 87.48 लाख रुपये तय की गई है।