scriptबालकों में छुपी प्रतिभाएं निखारने की आवश्यकता, खेलकूद प्रतियोगिता शुरू | Need to refine the hidden talents in the children | Patrika News

बालकों में छुपी प्रतिभाएं निखारने की आवश्यकता, खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

locationप्रतापगढ़Published: Sep 22, 2018 05:50:29 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

34 भी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

pratapgarh

बालकों में छुपी प्रतिभाएं निखारने की आवश्यकता, खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के पीथलवड़ी कलां ग्राम पंचायत के ग्राम सालेड़ा कला में 34वीं ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई।मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना थे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमृतलाल बंडी ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नेमीचंद चपलोत, शोभालाल आंजना, घनश्याम आंजना, चंद्रशेखर शर्मा, मेहबूब खां पठान, बाबूलाल धाकड़, गंगाराम मीणा, सत्यपालसिंह, गणपतलाल मीणा आदि थे। अतिथियों का स्वागत ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश साहू, संयोजक ओंकारलाल मेनारिया, आयोजक संस्था प्रधान भेरूलाल जटिया, देवीलाल अहीर, श्यामलाल मेघवाल, गजेंद्र शर्मा, गोविंद टेलर, अरविन्द शर्मा, हीरालाल शर्मा, घनश्याम जणवा, शांतिलाल जणवा, शिवशंकर नागदा, नरेश शर्मा, प्रेमचंद मोहिल, मुख्य निर्णायक कन्हैयालाल सेन, मांगीलाल जटिया, किशनलाल सिन्धी, प्रहलाद सुथार सहित ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया।
मुख्य अतिथि आंजना ने कहा कि बालकों में कई प्रकार की प्रतिभाएं छिपी है। शिक्षक उन्हें तराशने का कार्य करें। इन्ही की योग्यताओं और क्षमताओं पर भारत का भविष्य निर्भर करता है। प्रतियोगिताओं की जानकारी मुख्य निर्णायक कन्हैयालाल सेन ने दी। मुख्य अतिथि आंजना द्वारा ध्वजारोहण कर उद्घाटन की घोषणा की। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो.खो, जिमनास्टिक, एथलेटिक दोनों वर्ग के छात्र.छात्रा की 20 टीमों के 150 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा। उद्घाटन मैच कबड्डी छात्र वर्ग संतोषपुरिया व हड़मतिया कुंडाल के बीच खेला गया। कार्यक्रम का संचालन महेश शर्मा सुमन ने किया।
बरखेड़ी/सालमगढ़
निकटवर्ती चिकली मेें दो दिवसीय ग्रामीण ओपन कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुरू हुई। जिसमें अध्यक्षता संरपच सेवना जीवनलाल मीणा ने की। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री हेमंत मीणा, विशिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख आशिष जैन, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अशोक चौधरी, विरेंद्रसिंह धबाई, अरनोद एस टी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जमनालाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रभुलाल मीणा, सेवना उपसरपंच ईश्वरलाल मीणा, कांजीलाल मीणा, चिमनलाल मीणा, अरविंद गणावा, बंटीलाल मीणा आदि थे। इसमें 6 4 टीमों द्वारा भाग लिया गया। प्रमुख शांतिलाल मीणा, भगवानलाल मीणा, अध्यापक बंसीलाल मीणा व समस्त ग्रामीणों का सहयोग हैं।जनप्रतिनिधियों द्वारा चिकली राप्रावि में दो कक्षा-कक्ष की निर्माण की मांग पर मुख्य अतिथि ने 2 कमरे निर्माण व बाउंड्रीवाल का आश्वासन दिया गया। मंच संचालन ईश्वरसिंह सिसोदिया ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो