scriptस्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने किया छात्राओं पर हमला, 8 घायल | bee attack during republic day celebration in school of Pratapgarh | Patrika News

स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने किया छात्राओं पर हमला, 8 घायल

locationप्रतापगढ़Published: Jan 26, 2019 10:46:32 am

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

bee attack during republic day celebration in school of Pratapgarh

bee attack during republic day celebration in school of Pratapgarh

प्रतापगढ़। मधुमखियों के झुंड़ ने किया छात्राओं पर हमला, 8 घायल जिले के बसाड़ गांव में विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ से मधुमक्खियों का झुंड नीचे बेटी बालिकाओं के ऊपर गिरने से करीब 8 बालिकाए घायल हो गई। जिन्हें जिला चिकित्सालय लाकर उपचार करवाया गया।
उधर, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बच्चों ने मानवशृंखला बनाकर देश के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय के पास स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में छात्र-छात्रों ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत नियंत्रित मानवशृंखला बनाकर देश के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित किया। छात्रों ने अपने आप को यूं व्यवस्थित किया कि उनकी इस जुगलबंदी से ‘आई लव माई इण्डिया’ का नारा धरा पर अंकित हो गया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के फोटो जर्नलिस्ट विजय जौलिया ने यह मनमोहक नजारा अपने कैमरे में कैद किया।
बता दें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शनिवार को पुलिस लाइन मैदान पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 35 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि जिला स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में ताराचंद मीना सचिव नगर विकास न्यास को विधानसभा क्षेत्र चुनाव में श्रेष्ठ कार्य के लिए,त्रिलोकचंद गुप्ता नायब तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा एवं पिंकी गुर्जर नायब तहसीलदार वजीरपुर को डीआईएलआरएसपी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर, डॉ.राजकुमार अग्रवाल बहुद्धेशिय पशु चिकित्सालय सवाई माधोपुर को पशु गणना एवं भामाशाह पशु गणना के क्षेत्र में, डॉ. भगवान सिंह यादव संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को पशु गणना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, मोन्टिना वर्मा कुमारी सोनू वर्मा, कुमारी यशी शर्मा, काव्य मीना, दुष्यन्त सिंह को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो