
Pratapgarh Mini Secretariat Bomb blast Threat: प्रतापगढ़। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को चौथी बार मिली धमकी के बाद अब राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी है। मिनी सचिवायल को बम से उड़ाने की धमकी से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।
आधिकारिक ईमेल आईडी पर आज दोपहर 12.30 बजे धमकी भरा मेल आने के बाद सचिवालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने पूरे परिसर को तत्काल खाली करवा लिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। वहीं, पुलिस परिसर की गहनता से तलाशी कर रही है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयेश पंड्या खुद पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मौके पर एंबुलेंस, दमकल वाहन और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात कर दी गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को आतंकी साजिश के नजरिए से भी देख रही हैं और साइबर सेल के साथ मिलकर मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। एनएसजी और बम डिस्पोजल स्क्वायड को भी अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें
Updated on:
14 May 2025 01:45 pm
Published on:
14 May 2025 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
