scriptराजस्थान में यहां गोवर्धन पूजा के बाद आयोजित हुई पाड़ो की लड़ाई, देखने उमड़ा जन सैलाब | bull fight in pratapgadh | Patrika News

राजस्थान में यहां गोवर्धन पूजा के बाद आयोजित हुई पाड़ो की लड़ाई, देखने उमड़ा जन सैलाब

locationप्रतापगढ़Published: Nov 08, 2018 09:09:28 pm

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/jaisalmer-news/

Buffalo fight

राजस्थान में यहां गोवर्धन पूजा के बाद हुई पाड़ो की लड़ाई, देखने उमड़ा जन सैलाब

प्रतापगढ़

छोटीसादड़ी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पाड़ो की लड़ाई व उनकी विशेष वेश भूषा को देखने के लिए एनएच 113 पर स्थित गोमाना चौराहा पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। पाड़ो की यह कुश्ती गुर्जर परिवार की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा पर गुरुवार को दोपहर 4 बजे आयोजित हुई जिसमें पाड़ो की लड़ाई हुई।
इस बार तीन पाड़ो की कुश्ती को देखने के लिए सभी उम्र के लोग व बच्चे ओवर ब्रिज पर चढ़कर उत्साह से देख रहे थे। पहले करण व भैरूनाथ नाम के पाड़ो के बीच लड़ाई हुई। जिसमे करण विजेता रहा। इसके बाद करण व अर्जुन नाम के पाड़ो के बीच लड़ाई हुई। गुर्जर समुदाय के लोगो ने बताया कि अर्जुन नाम का पाड़ा विजेता रहा। इससे पहले नगर में आकर्षक वेषभूषा से सुसज्जित पाड़ो का ढोल नगाड़ों के साथ नगर में जुलूस निकाला गया। पाड़ो की लड़ाई देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। विजेता पाडे का ढोल नगाड़ों के साथ नगर में जुलुस निकाला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो