scriptअभ्यर्थियों के किए दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल | Documents Verification and Medical Examinations | Patrika News

अभ्यर्थियों के किए दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल

locationप्रतापगढ़Published: Sep 28, 2018 07:34:14 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

महाराणा प्रताप बटालियन भर्ती

pratapgarh

अभ्यर्थियों के किए दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ जिले में महाराणा प्रताप बटालियन, आरएसी (आईआर) में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल शुक्रवार को पुलिस लाइन में हुए। इस दौरान यहां मेले सा माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने बताया कि जून माह में महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी (आईआर) के लिए कानिस्टेबल (सामान्य)/(चालक), कानिस्टेबल(टीएसपी) के पद पर शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता का आयोजन जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में इसी माह हुआ था। जिसमें भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया था।जिसमें ***** कुल अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।इनके दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल शुक्रवार को पुलिस लाइन में किया गया। जिसमें प्रमाण पत्रों की जांच की गई।
कुपोषण मुक्ति के लिए किया जागरुक
प्रतापगढ़. राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतापगढ़ प्रथम कार्यालय की ओर से दीपेश्वर तालाब स्थित गीता भवन में पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक ने की। उपनिदेशक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शीला जैन एवं महिला पर्यवेक्षक रेखा बण्डी, रमीला जैन, कृष्णा राठौड़, उषा सालवी, टीना नागदा, मीना पारगी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मेले का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक पोष्टिक आहार व वृद्धि निगरानी की जानकारी पहुंचाना था। कार्यक्रम में बच्चों व गर्भवती/धात्री महिलाओं को कुपोषण मुक्त करवाने के लिए जागरूक किया गया। उपनिदेशक मंजु परमार ने मेले में उपस्थित आंगनबाडी कार्यकताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। उपनिदेशक ने 3 बच्चों (6 माह के) को अन्नप्राषण भी करवाया गया। तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म करवायी गई। मेले में कठपुतली का मंचन दिलीप भाट जी कलाकार दल उदयपुर द्वारा किया गया जिसका विषय पोष्टिक आहार था। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सन्तुलित आहार की जानकारी देने के लिए विभिन्न तरह के व्यंजन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पोषण के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी गई। ग्राम साथिन सीमा टेलर द्वारा महिला अधिकारिता की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी व मेला व्यवस्थापक कार्यालय स्टाफ गीताराम, गेबा, हरिराम, संजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश जांगीड़, आदित्य माथुर, विशाल उपाध्याय, विकास बारोलिया के द्वारा उपस्थित सम्भागियों का धन्यवाद देकर समापन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो