
प्रतापगढ़। करीब एक वर्ष बाद मंगलवार दोपहर 3 बजे नगर परिषद की साधारण सभा हुई। परिषद सभागार में महज 30 मिनट चली सभा की शुरुआत हंगामे से हुई। बैठक में वोल्टेज ड्रामा दिखा।
सबसे पहले सभापति रामकन्या गुर्जर ने महाशिवरात्रि मेले, वार्षिक बजट और टाउनहॉल निर्माण के बिंदुओं के एजेंडे को पार्षदों के सामने रखा और हंगामे के बीच ही रित कर दिया गया। 55 करोड़ 10 लाख का वार्षिक बजट, महाशिवरात्रि मेले के लिए एक करोड़, और टाउन हॉल निर्माण के लिए 17 करोड़ 43 लाख का बजट पारित किया गया।
कांग्रेस पार्षदों की ओर से सभापति रामकन्या से शहर के विकास और आमजन की समस्याओं को लेकर सवाल खड़े किए। कुछ देर तक जमकर हंगामे के बाद सभापति बैठक समाप्त कर जाने लगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर अपने सवालों के जवाब लेने के लिए सभापति के रास्ते में जमीन पर लेट गए। वे लेटे-लेटे ही शहर की समस्याओं को लेकर सवाल पूछने लग गए।
हालांकि सभापति कुछ देर वहां ठहरने के बाद साइड से होकर सभागार से बाहर चली गई। नेता प्रतिपक्ष बोले कि शहर का विकास अवरुद्ध है। समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सभापति गुर्जर ने कहा कि इन तीन बिन्दुओं पर ही चर्चा होनी थी, जो पूरी हो गई लेकिन बावजूद इसके बिना बात के हंगामा किया गया।
Published on:
17 Jan 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
