scriptफसली बीमा की अंतिम तिथि नजदीक, पशोपेश में भूमिपुत्र | Near the end date of crop insurance, Bheemaiputra in Pashupesh | Patrika News

फसली बीमा की अंतिम तिथि नजदीक, पशोपेश में भूमिपुत्र

locationप्रतापगढ़Published: Nov 30, 2018 11:10:15 am

Submitted by:

Ram Sharma

जिले में रबी की सात फसलों को किया गया शामिल

pratapgarh

फसली बीमा की अंतिम तिथि नजदीक, पशोपेश में भूमिपुत्र

जिले में रबी की सात फसलों को किया गया शामिल

प्रतापगढ़ खरीफ की फसल में पीएम फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि नजदीक है।ऐसे में भूमिपुत्रों में चिंता होने लगी है। हालांकि चार फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि ही नजदीक है। जबकि जिले के लिए तीन फसलों की अंतिम तिथि दिसंबर तक है। ऐसे में किसान अब बैंकों से सम्पर्क कर रहे है।
प्रतापगढ़ जिले में रबी की फसलों का बीमा कराने के लिए सात फसलों को अधिसूचित फसलों में शामिल किया गया है। इसमें गेहूं, जौ, चना, सरसों, मैथी, इसबगोल, मसूर की फसल शामिल है।इनमें से चना, सरसों, इसबगोल और मसूर की फसल के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। जबकि गेहूं, जौ और मैथी की फसल के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है।
यह है किसानों की हिस्सा राशि
फसल प्रीमियम कृषक हिस्सा राशि बीमा राशि
जौ 2256 677 45120
चना 1848 554 36960
इसबगोल 8820 2450 49000
मसूर 1808 427 31450
मैथी 2160 2160 43200
सरसों 1920 576 38400
गेहूं 2186 937 62460
(आंकड़े प्रति हैक्टेयर के आधार पर )

बीमा का प्रीमियम रेट भी बढ़ाया
प्रतापगढ़
पीएम फसल बीमा योजना में प्रीमियम रेट बढ़ाया गया है। ऐसे में किसान भी आहत हो रहे है। खरीफ सीजन में किसानों ने रेट कम करने को लेकर काफी आंदोलन भी किए थे। बावजूद रबी सीजन में अब फिर से प्रीमियम दरें बढ़ा दी गई है।

इतने किसानों का बीमा
खरीफ वर्ष 2018 -19 में जिले में प्रतापगढ़ 25 हजार 256 किसानों ने बीमा कराया था। इस बार रबी की फसलों का बीमा कराने के लिए प्रतापगढ़ जिले के लिए एचडीएफसी एग्र्रो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी को अधिकृत किया गया है।
बैकों और समितियों के माध्यम से करा सकते है बीमा
जिले में रबी की फसलों का बीमा कराने के लिए किसानों को बैंक और संबंधित समितियों से बीमा करा सकते है।इसके लिए प्रीमियम राशि जमा कराकर अपनी फसल का वर्ष 2018-19 के तहत बीमा करा सकते है।
नानूराम मीणा
उप निदेशक, कृषि विस्तार, प्रतापगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो