scriptछोटीसादड़ी में स्वाइन फ्लू से वृद्ध की मौत | old man die due to swine flu in chhotisadari | Patrika News

छोटीसादड़ी में स्वाइन फ्लू से वृद्ध की मौत

locationप्रतापगढ़Published: Jan 05, 2019 06:30:32 pm

Submitted by:

Ram Sharma

चिकित्सा विभाग हुआ सतर्क – सुबी गांव में सर्वे, घर-घर किया सर्वे – बांटी टेमी फ्लू की दवा

pratapgarh

छोटीसादड़ी में स्वाइन फ्लू से वृद्ध की मौत

प्रतापगढ़
स्वाइन फ्लू ने प्रतापगढ़ जिले में भी दस्तक दे दी है। जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के सुबी गांव निवासी एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से अहमदाबाद में मौत हो गई। इसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया। विभाग की ओर से गांव में सर्वे कराया गया। जहां मृतक के घर के सभी सदस्यों और रिश्तेदारों को टेमीफ्लू की दवाई वितरित की गई। इसके अलावा गांव में सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए अपील की गई है।
मध्यप्रदेश से सटे छोटीसादड़ी के सुबी गांव में 70 वर्षीय वृद्ध का बीमार होने पर नीमच जिले में एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां से उसे १ जनवरी को अहमदाबाद रैफर किया गया। जहां जांच में उसे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इस पर रिपोर्ट यहां प्रतापगढ़ सीएमएचओ को भेजी गई। इस पर विभाग ने केसुंदा गांव में सर्वे शुरू कराया। गांव में घर-घर जाकर बीमार लोगों का उपचार किया। वृद्ध के परिजनों को टेमीफ्लू की दवा वितरित की गई। इस बीच अहमदाबाद में उपचार के दौरान वृद्ध ने ३ दिसंबर को दम तोड़ दिया। इसके बाद वृद्ध का यहां केसुंगा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। छोटीसादड़ी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद विभाग सतर्क हो गया। विभाग ने गांव में गतिविधियों को तेज कर दी। दूसरी ओर विभाग का कहना है कि मृतक को स्वाइन फ्लू हो गया था। लेकिन मौत का कारण स्वाइन फ्लू है या अन्य कोई कारण। इसकी पुष्टि संबंधित चिकित्साल से रिपोर्ट आने पर ही होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो