scriptRajasthan rann: प्रतापगढ़ में पुरुषों के बराबर है महिला मतदाता | Rajasthan rann:Pratapgarh is equal to men's female voters | Patrika News

Rajasthan rann: प्रतापगढ़ में पुरुषों के बराबर है महिला मतदाता

locationप्रतापगढ़Published: Oct 11, 2018 10:59:30 am

Submitted by:

Rakesh Verma

-1 लाख 17 हजार 309 पुरुष, 1 लाख 17 हजार 208 स्त्रियां कर सकेंगी मतदान

pratapgarh

Rajasthan rann: प्रतापगढ़ में पुरुषों के बराबर है महिला मतदाता

प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र
वर्ष कुल मतदाता पुरुष मतदाता स्त्री मतदाता
वर्ष 2018 234527 1 17 309 117208
वर्ष 2013 204601 104295 100306
अंतर 29926 बढ़े 13014 बढ़े 16902 बढ़े

प्रतापगढ़.विधानसभा चुनाव 2018 नजदीक हैं। ऐसे में जहां निर्वाचन विभाग और प्रशासन चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं राजनीतिक दल भी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतने की कवायद में जुटे हैं। वहीं चुनाव लडऩे के इच्छुक टिकट पाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार 2 लाख 34 हजार 527 मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे। जिनमें 1 लाख 17 हजार 309 पुरुष, 1 लाख 17 हजार 208 स्त्रियां यानि लगभग बराबर महिला-पुरुष अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव 2013 की तुलना करें तो इस बार मतदाताओं की संख्या काफी बढ़ी है। गत चुनाव में कुल मतदाता 204601 थे। जिनमें 104295 पुरुष और 100306 स्त्री मतदाता थे। ऐसे में जहां कुल मतदाताओं की संख्या 29926 बढ़ी है वहीं 13014 पुरुष मतदाता और 16902 स्त्री मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
पांच बार से लगातार जीत रही भाजपा
एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नंदलाल मीणा भाजपा के विधायक हैं। वे पिछले विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वेलूराम मीणा को 31938 मतों से हराकर चुनाव जीते थे। कुल 164046 वैद्य मतों में से नंदलाल को 82452 और वैलूराम को 50514 मत मिले थे। विधायक चुने जाने के बाद नंदलाल मीणा को राज्य सरकार में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बनाया गया। विधायक नंदलाल मीणा यहां से लगातार पांच बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। नंदलाल मीणा की पुत्रवधु सारिका मीणा जहां वर्तमान में जिलाप्रमुख है वहीं उनके पुत्र हेमंत मीणा वर्तमान में जिला परिषद सदस्य और भाजपा जिला महामंत्री हैं वहीं यदि इस बार नंदलाल मीणा चुनाव नहीं लड़ते हैं तो टिकट के प्रबल दावेदार भी।
माना जाता भाजपा का गढ़
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा लगातार पांच बार से चुनाव जीतते आ रही है। ऐसे में इसे भाजपा का गढ़ माना जाता है। इसका प्रमुख कारण नंदलाल मीणा की आदिवासियों में गहरी पैठ है। एक और खास बात यह है कि नंदलाल के चुनाव जीतने और भाजपा की सरकार बनने पर उनको राज्य केबिनेट में स्थान मिलना और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बनना लगभग तय माना जाता है।
कांग्रेस ने हर बार बदले पत्ते, फिर भी मात
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच विधानसभा चुनाव में हर बार कांग्रेस का पराजय का सामना करना पड़ा है। जहां हर बार यहां से भाजपा के नंदलाल मीणा विजयी रहे वहीं कांग्रेस उम्मीदवार हर बार पराजित हुए। कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल करने और भाजपा के उम्मीदवार नंदलाल को हराने के लिए पत्ते बदले और नए उम्मीदवार को टिकट दिया, लेकिन अब तक हर बार मात ही मिली है।
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच चुनावों की स्थिति
वर्ष भाजपा कांग्रेस
1993 नंदलाल मीणा धनराज मीणा
1998 नंदलाल मीणा केसर सिंह
2003 नंदलाल मीणा विमलेश मीणा
2008 नंदलाल मीणा बहादुरलाल मीणा
2013 नंदलाल मीणा वेलूराम मीणा


प्रतापगढ़ जिला एक परिचय
राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में उदयपुर सम्भाग का जिला प्रतापगढ़ संभाग मुख्यालय उदयपुर से यह 179 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रतापगढ़ जिला समुद्र तल से औसतन 16 10 फीट ऊंचाई पर बसा है और कहा यह जाता है कि ऊंचाई की दृष्टि से राजस्थान में माउन्ट आबू के बाद सर्वाधिक ऊंचाई वाला यही जिला है। न तो यहां पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसा दहकता हुआ रेगिस्तान है और ना ही चूरु जैसे शहरों सी कड़ाके की ठंड। स्थानीय जलवायु मनभावन समशीतोष्ण है। भारतीय उपमहाद्वीप की सर्वाधिक प्राचीन पर्वतमाला अरावली और मालवा के पठार की संधि पर अवस्थित राजस्थान के इस जिले के भूगोल में अरावली और मालवा दोनों की ही भौगोलिक विशेषताएँ एक साथ पहचानी जा सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो