scriptग्रामीण महिलाओं ने दिखाया रस्साकस्सी में दिखाया दम | Rural women showed up in Raskakassi | Patrika News

ग्रामीण महिलाओं ने दिखाया रस्साकस्सी में दिखाया दम

locationप्रतापगढ़Published: Sep 20, 2018 10:55:03 am

Submitted by:

Rakesh Verma

-मटका फोड़ प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

pratapgarh

ग्रामीण महिलाओं ने दिखाया रस्साकस्सी में दिखाया दम

-विभिन प्रतियोगिताएं व संगोठी आयोजित
प्रतापगढ़. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो डूंगरपुर द्वारा प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादडी पंचायत समिति के बम्बोरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर साफ़ नियत सही विकास, देश का बढ़ता जाता विश्वास व केंद्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओ पर चलाए जा रहे प्रचार अभियान के दूसरेे दिन पंचायत मुख्यालय बम्बोरी पर महिलाओं की रस्साकस्सी, मटका दौड़ एवं मटका फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डूंगरपुर एस एल सालवी ने बताया की केंद्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को रूबरू करने के उद्देश्य से विभिन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के बाद मुख्या कार्यक्रम की रूप रेखा एवं सफल आयोजन के लिए सरपंच जगदीश मीणा की अध्यक्षता में समूह चर्चा और संगोष्टी का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम आज
मुख्य कार्यक्रम गुरूवार को रा उ मा वि बम्बोरी में सुबह दस बजे आयोजित होगा। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एस एल सालवी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद सी पी जोशी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख सारिका मीणा करेंगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरदीचंद गर्ग, उपखंड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर, पूर्व विधायक अशोक नलवाया, उपप्रधान रमेश गोपावत विशिष्ट अथिति रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के 12 विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बम्बोरी की ओर से बेंकिंग मेले का आयोजन कर बैंक संबधी योजनाओ से जोड़ा जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एव आयुर्वेद विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर निशुल्क दवाइया वितरण की जाएगी। इसके आलावा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान एवं राजस्थान आजीविका कौशल विभाग की ओर से बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीकरण किया जाएगा।
धोलापानी में दो दिवसीय मेला आज से
धोलापानी धोलापानी ग्राम पंचायत द्वारा जलझूलनी एकादशी पर दो दिवसीय मेले का आयोजन गुरुवार से शुरु होगा। सरपंच गोरी टांक, उप सरपंच श्यामलाल मीणा ने बताया कि धोलापानी, सियाखेडी, सेवरां, रंभावली आदि गांवों में गुरुवार को राम रेवाडियां निकाली जाएगी।धोलापानी में सांवलिया मंदिर परिसर से घुड़सवार ध्वजाओं के साथ प्राचीन गढ़ स्थित जलेश्वर बालाजी को ध्वज चढ़ाने के बाद सांवलियाजी मंदिर से बेवाण निकाला जाएगा। बेवाण जाखम नदी पर पहुंचेगा। भगवान को स्नान कराने के बाद बेवाण शाम सात बजे मंदिर परिसर लाया जाएगा। जहां प्रसाद वितरण के साथ ही मेला शुरु होगा। मेले का उद्घाटन छोटी सादड़ी के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना करेंगे। कलाकारों द्वारा वीर तेजाजी की कथा का मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही मेले में चिकित्सा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो