scriptहरियाली अमावस्या पर चहक उठे प्र्राकृतिक स्थल | Sweethearted natural places on greenery new moon | Patrika News

हरियाली अमावस्या पर चहक उठे प्र्राकृतिक स्थल

locationप्रतापगढ़Published: Aug 12, 2018 11:16:36 am

Submitted by:

Rakesh Verma

कई जगह लगे मेले, मालपुए की उठी महक

pratapgarh

हरियाली अमावस्या पर चहक उठे प्र्राकृतिक स्थल

प्रतापगढ़ हरियाली अमावस्या पर शनिवार को कई जगह मेले के आयोजन हुए। वहीं शहर, कस्बो और गांवों में मालपुए की महक उठी।भाटपुरा में मेले का आयोजन किया गया।जिसमें शहरवासियों ने लुत्फ उठाया।वहीं शहर में दुकानों पर मालपुओं की खासी बिक्री हुई।भंवरमाता, कामाता, गौतमेश्वर में मेले के आयोजन हुए।
छोटीसादड़ी निकटवर्ती अरावली की पर्वत श्रंखलाओं में स्थित मेवाड़, मालवा व कांठल के प्रमुख शक्तिपीठ भंवरमाता में मेले में खासी भीड़ रही।
भंवरमाता दर्शनीय स्थल विकास व सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय हरियाली अमावस्या के मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने देवी मां के दर्शन किए। झरने में नहाने का आनन्द उठाया। इस दौरान मंदिर में अंदर व बाहर दिनभर कतारें लगी रही। इस दौरान माता के जयकारें गूंजे।
राजस्थान, मध्यप्रदेश व क्षेत्र से लोगों का आने का क्रम सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। मेले में लगी दुकानों से लोगों ने खरीद-फरोख्त की। हरितिमा के बीच बैठ कर परिवार सहित पिकनिक भी मनाई। साथ ही मालपुओं, पकोडों व अन्य खाद्य पदार्थो का लुत्फ उठाया।
मेले में व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। इसके अलावा महावीर इन्टरनेशनल के कांतिलाल दक, मार्तण्डराव मराठा, भारत स्काउट गाइड के छगनलाल बलाई व छात्र-छात्राएं एवं नगर की सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओ के साथ भंवरमाता दर्शनीय स्थल व सेवा ट्रस्ट के प्रहलादराय साहू, राजमल माली, अनिल, लक्ष्मीनारायण अजय, सुमित ने भी सहयोग किया।
कामाता मेले में उमडा जनसैलाब
मेरियाखेडी मेरियाखेडी के निकट कामाता मेले में लोगों ने मेले का लुप्त उठाया। यहां पहाड़ी स्थित कामाता मंदिर में हरियाली अमावस्या पर मेला लगा। मेले में लोगों ने पहाडियों में छाई हरियाली का लुप्त उठाया। सुबह से ही माता के दर्शन के लिए भीड़ रही। मेले में लोगों ने पकोड़ी, मालपुए की खूब बिक्री हुई।यहां 18 0 फीट ऊंचाई से गिरने वाला झरने का नजारा काफी खूबसूरत रहा।
सालमगढ़ हरियाली अमावस्या पर नीलकंठ महादेव मंदिर पर दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा श्री गोपाल कृष्ण गोशाला में गौ माताओं को लापसी खिलाई गई। गौशाला परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके अलावा हाट में विशेष खरीददारी की भीड़ रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो