scriptVIDEO: शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिलें बरामद | VIDEO: Vicious bike thief arrested, 22 motorcycles recovered | Patrika News

VIDEO: शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिलें बरामद

locationप्रतापगढ़Published: Mar 18, 2019 11:09:58 am

Submitted by:

Rakesh Verma

तीन चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा

pratapgarh

VIDEO: शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिलें बरामद

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिलें बरामद
तीन चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा
अरनोद पिछले दिनों अरनोद थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व कार्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया है।इसके साथ ही गिरोह ने 22 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूला है। गिरोह में एक युवक और दो बाल अपचारी शामिल है। निशानदेही पर 22 बाइक व चोरी का सामान बरामद किया है।
थाना प्रभारी धर्मसिंह मीणा ने बताया कि
गत दिनों लालगढ़, नौगांवा के विद्यालयों और एबीईओ कार्यालय अरनोद में कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हुआ था। चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, उप अधीक्षक गोवर्धनलाल के निर्देशन में टीम गठित की गई। जिसमें मुखबिर लगाए गए। सूचना पर संदिग्ध युवक सुनील पुत्र प्रभुलाल ढोलीनिवासी उमरदा थाना धमोतर से पूछताछ की गई। उसने अन्य दो बाल अपचारिओं के साथ मिलकर उक्त कम्प्यूटर चोरी की घटनाएं करना कबूला। जिस पर अरनोद के लालगढ़ से चोरी किए गए कंप्यूटर उपकरण, बीईओ कार्यालय अरनोद एवं नौगावां स्कूल से चोरी किए गए कम्प्यूटर, लैपटॉप इत्यादि उपकरण बरामद किए गए। उसे गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया। जिसमें सामने आया कि आरोपी सुनील ने उदयपुर, बांसवाड़ा, मंदसौर, नामली, जावरा से मोटरसाइकिल चोरी की। सुनील व उसके साथियों द्वारा चोरी की गई कुल 22 मोटर साइकिलें बरामद की गई।
जंगल में और पुराने घर में छुपाईथी बाइकें
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चुराई गई मोटरसाइकिलों को रूपपरिया के जंगल में सूनसान जगह व सुनील ढोली के पुराने मकान उमरदा गांव में छुपा कर रखा गया था। इन गाडिय़ों को मंदसौर मध्य प्रदेश ले जाकर बेचना चाह रहे थे। इस बीच गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अरनोद थाने की टीम में थानाधिकारी धर्मसिंह मीणा, हैड कांस्टेबल कैलाशचंद्र, अर्जुनसिंह भाटी, मोहनलाल, प्रकाश, महावीरप्रसाद, जगदीश प्रसाद आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो