
Prayagraj News: प्रयागराज में 38 साल के एक युवक ने शिवकुटी एरिया में पुल पर स्कूटी छोड़कर गंगा में छलांग लगा दी। स्कूटी काफी देर तक पुल पर ही खड़ी रही। गश्त के दौरान पुलिस ने स्कूटी देखकर युवक की तलाश शुरू की। पुलिस की सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने गंगा नदी में घंटों युवक को तलाश किया। इसके बाद सुबह करीब 8 बजे उसका शव बरामद हो गया।
शिवकुटी एरिया में पुल पर खड़ी स्कूटी के नंबर से पुलिस ने युवक की पहचान की। उसकी पहचान गोविंदपुर चिल्ला निवासी 38 साल के नीरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने नीरज के परिजनों को जानकारी दे दी है। युवक की मौत की खबर से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
हालांकि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि स्कूटी के नंबर से युवक की पहचान की गई है। सुबह युवक की लाश बरामद हो गई है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Updated on:
06 Jun 2023 06:29 pm
Published on:
06 Jun 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
