31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव का ऐलान: 2027 में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, BJP को सत्ता से बेदखल करने का दावा

अखिलेश यादव ने दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन जारी रहेगा। इसके साथ उन्होंने और भी बातें कही।

2 min read
Google source verification
akhilesh yadav and rahul gandhi

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाए रखेगी। अखिलेश ने विश्वास जताया कि पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की ताकत से भाजपा को सत्ता से हटाया जाएगा।

बीजेपी "भू-माफिया पार्टी": अखिलेश यादव

उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा का मुख्य एजेंडा जनता को बांटना और जमीन पर कब्जा करना है। वक्फ संशोधन कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून भाजपा की जमीन हड़पने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने बीजेपी को "भू-माफिया पार्टी" करार दिया।

नोटबंदी, जीएसटी और आरक्षण पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए नोटबंदी और जीएसटी को व्यापारियों और आम जनता के लिए नुकसानदायक बताया। उन्होंने कहा कि इन फैसलों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरक्षण के अधिकार को कमजोर करने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी पत्नी मेरी हत्या करवा सकती है’, बाराबंकी के युवक को सता रही है मौत, सीएम से लगाई गुहार

दरअसल अखिलेश यादव भाजपा पर निशाना साध रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में PDA भाजपा को उखाड़ फेंकेगा। इसी दौरान इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन है और रहेगा।

महाकुंभ आयोजन पर किए सवाल

सपा प्रमुख ने आगामी महाकुंभ आयोजन को लेकर भी योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुए खर्च और व्यवस्था की जांच समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर आंकड़ों को तोड़ा-मरोड़ा और हताहतों की सही जानकारी नहीं दी।

बंगाल हिंसा पर बयान

पश्चिम बंगाल की हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां की सरकार कार्रवाई कर रही है और दोषियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी पार्टी का हाथ दंगा कराने में होता है तो वह भाजपा ही होती है। राणा सांगा और औरंगजेब के विवाद पर अखिलेश ने कहा कि ऐसे इतिहास को तूल नहीं देना चाहिए, जो समाज में नफरत और भेदभाव बढ़ाए। उन्होंने कहा कि इतिहास को विकास के मार्ग में बाधा नहीं बनाना चाहिए।