30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इविवि के छात्रों के लिए खुशखबरी, मार्कशीट गुम हुआ तो यहां रहेगा सुरक्षित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा फैसला

2 min read
Google source verification
Allahabad University

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद. इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का मार्कशीट, सर्टिफिकेट अथवा डिग्री खो जाने पर अब उन छात्र-छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उनके लिए अच्छी खबर है। अब उनके शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन सुरक्षित रहेंगे। इविवि प्रशासन ने नेशनल एकेडेमिक डिपॉजिटरी के तहत इस पर काम शुरू कर दिया है। सत्र 2017-18 से इसे लागू कर दिया गया है। साथ ही एजेंसी एनडीएमएल को यह जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- रेल सफर से जुड़ी अहम खबर, एक नवम्बर से बदल जाएगी इन ट्रेनों की टाइमिंग

इविवि में सोमवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस नई व्यवस्था को सत्र 2017-18 से लागू कर दिया जाएगा। नेशनल एकेडेमिक डिपॉजिटरी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दो एजेंसियों सीसीएल और एनडीएमएल को एप्रूव किया है।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का निर्देश, बेसहारा बुजुर्गों की सुरक्षा व वृद्धाआश्रम अधिकरण गठित करे सरकार

इनमें से एनडीएमएल के साथ इविवि प्रशासन ने अनुबंध किया है। विश्वविद्यालय की ओर से सभी डिग्री, डिप्लोमा, मार्कशीट जैसे शैक्षिक अभिलेख एनडीएमएल को भेजे जाएंगे। एनडीएमएल इन अभिलेखों को अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।

ऐसे में किसी विद्यार्थी के शैक्षिक अभिलेख गुम होते हैं तो वह संबंधित एजेंसी की वेबसाइट से अभिलेख डाउनलोड कर सकेगा। इसके अलावा विद्यार्थी कहीं आवेदन करता है और उसे अभिलेख का सत्यापन कराने की जरूरत पड़ती है तो उस वक्त भी यह वेबसाइट विद्यार्थी के काम आएगी। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

नौ मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं
परीक्षा समिति की बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। तय हुआ कि सत्र 2017-18 की वार्षिक परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू कराई जाएंगी। इसके अलावा सेमेस्टर की परीक्षाओं आयोजन में भी निर्धारित समय में पूरा कराए जाने का निर्णय लिया गया। इविवि प्रशासन की ओर से जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।