
अतीक अहमद ( बाएं ) पूजा पाल ( दाएं )
Atiq Ahmad Murder: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ( Pooja Pal ) का जीवन शादी के बाद से ही संघर्ष भरा रहा है। बीएसपी विधायक राजू पाल (Raju Pal) से शादी के महज 9 दिन बाद ही माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने पूजा से उनका सुहाग छीन लिया था। उस समय पूजा ने अपने पति की लाश से लिपटकर अतीक और उसके परिवार को श्राप दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह उनके निर्दोष पति की जिस तरह हत्या हुई है, एक दिन भगवान इसकी सजा जरूर देगा। ऐसा अंत होगा, जिसे पूरी दुनिया देखेगी। आखिरकार 18 साल बाद वह दिन आ ही गया और सरेआम अतीक और उसके भाई की शनिवार देर रात गोलीमारकर हत्या कर दी गई।
राजू पाल हत्याकांड की याद हुई ताजा
दिनांक 25 जनवरी 2005। दिन मंगलवार। दोपहर लगभग तीन बजे का वक्त था। शहर पश्चिमी के बहुजन समाज पार्टी के एमएलए राजू पाल एसआरएन हॉस्पिटल स्थित पोस्टमार्टम हाउस से दो गाड़ियों के काफिले में सहयोगियों के साथ धूमनगंज से अपने आवास लौट रहे थे। तभी सुलेमसराय में जीटी रोड पर उनके काफिले को घेरकर ताबड़तोड फायरिंग कर दी गई।
फिल्मी अंदाज में हुआ था मर्डर
विधायक राजू पाल खुद क्वालिस गाड़ी को चला रहे थे। उनके साइड में दोस्त की पत्नी रुखसाना बैठी थीं, जो उन्हें चौफटका के पास मिली थीं। इसी क्वालिस में संदीप यादव और देवीलाल भी सवार थे।
पीछे स्कार्पियो में चालक महेंद्र पटेल और ओमप्रकाश और नीवां के सैफ सहित चार लोग सवार थे। दोनों गाड़ियों में एक-एक गनर मौजूद थे। आसपास के लोग अब भी सरेराह गोलियों की आवाज को याद कर सहम जाते हैं।
बीएसपी एमएलए को गोली मारने की वारदात जंगल में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में वहां पुलिस अफसर पहुंचे और विधायक राजू पाल को तत्काल अस्पताल ले गए।
वहां, उनके शरीर से 5 से अधिक गोलियों को निकाला गया । उनकी क्वालिस में सवार संदीप यादव और देवीलाल ने भी दम तोड़ दिया था।
पोस्टमार्टम के बाद रातोंरात मृत शरीर के अंतिम संस्कार का आरोप लगा। इस मर्डर केस से लोग गुस्साए हुए थे। इसके बाद तो मानो शहर जल उठा। विधायक राजू पाल के मर्डर के बाद कई दिनों तक शहर में हंगामा और आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया। सरेआम हुए इस भयावह हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था।
Updated on:
17 Apr 2023 10:34 pm
Published on:
16 Apr 2023 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
