
प्रयागराज में दलित युवक के साथ मारपीट का मामले सामने आया है। प्रतीकात्मक फोटो: AI
नैनी थाना क्षेत्र के डभांव चाका गांव के 18 वर्षीय युवक क्रिकेट खेलने गया था। मैच खेलकर वह अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोग उसे जबरन पकड़कर सीओडी ग्राउंड ले गए। युवक का आरोप है कि वहां करीब दो घंटे तक उसे बंधक बनाकर पहले मारपीट की गई, फिर जबरन मुर्गा बनाया गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की और जातिसूचक शब्द भी कहे।
घटना से आहत युवक बुधवार को अपने परिजनों के साथ नैनी कोतवाली पहुंचा और छह नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायती तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। दलित संगठनों ने इस घटना की घोर निंदा की है और आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, पीड़ित को सुरक्षा व मुआवजा देने की भी मांग की गई है।
Updated on:
29 May 2025 02:24 pm
Published on:
29 May 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
