23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित युवक के साथ बर्बरता; जबरन मुर्गा बनाया, पेशाब पिलाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में में दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को दो घंटे तक मुर्गा बनाकर रखा और पेशाब पिलाने की कोशिश की।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रयागराज में दलित युवक के साथ मारपीट का मामले सामने आया है। प्रतीकात्मक फोटो: AI

नैनी थाना क्षेत्र के डभांव चाका गांव के 18 वर्षीय युवक क्रिकेट खेलने गया था। मैच खेलकर वह अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोग उसे जबरन पकड़कर सीओडी ग्राउंड ले गए। युवक का आरोप है कि वहां करीब दो घंटे तक उसे बंधक बनाकर पहले मारपीट की गई, फिर जबरन मुर्गा बनाया गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की और जातिसूचक शब्द भी कहे।

पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

घटना से आहत युवक बुधवार को अपने परिजनों के साथ नैनी कोतवाली पहुंचा और छह नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायती तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस बोली-आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP सरकार और मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच ऐतिहासिक एमओयू, शिक्षा में आएगा वैश्विक बदलाव

घटना से क्षेत्र में आक्रोश

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। दलित संगठनों ने इस घटना की घोर निंदा की है और आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, पीड़ित को सुरक्षा व मुआवजा देने की भी मांग की गई है।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग