
Congress Maarpeet: फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों लाला बाजार में रविवार को हुई कांग्रेस की जनसभा में पार्टी कार्यकर्ता -आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हाथापाई के बीच वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप कर मामला -शांत कराया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि अति उत्साह में कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पार्टी के भीतर कोई विवाद नहीं है।
फूलपुर में उपचुनाव से पहले आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे थे। इस दौरान उपचुनाव में टिकट के दावेदारों में भी जोर आजमाइश के लिए होड़ लगी थी। मामले में तमाम दावेदार समर्थकों के साथ पहुंचे थे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और वरिष्ठ नेता मनीष मिश्र भी दावेदारों में शामिल हैं। दोनों दावेदारों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान एक दावेदार के समर्थक का दूसरे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ओर से लात घूसे चलने लगे । मौके पर अफरातफरी मच गई।
हंगामे को देखकर कांग्रेस विधान मंडल की नेता मोना मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब दोनों पक्ष शांत नहीं हुए तो वे कार्यकर्ताओं के बीच नीचे बैठ गई। फिर दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी में बुलडोजर राज और फर्जी एनकाउंटर से संविधान को कुचला जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और महंगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है। संविधान की रक्षा के लिए उन्होंने लोगों से एकजुटता का आह्वान किया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह था। इस कारण वे आमने-सामने आ गए। उनके बीच किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है। उन्हें समझा दिया गया है। कांग्रेस की सभा में कार्यकर्ताओं की मारपीट को लेकर इलाके में दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। फूलपुर इलाके के बाजार व चौराहों पर लोग दिनभर चर्चा करते रहे।
Updated on:
29 Oct 2024 06:39 pm
Published on:
30 Sept 2024 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
