
Allahabad High Court: साइबर क्राइम पर सभी को जागरूक होने की जरूरत : जस्टिस सलिल राय
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम को दृष्टिगत रखते हुए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने साइबर अपराध की चुनौतियों पर चर्चा विषयक गोष्ठी के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी संगोष्ठी अधिवक्ता समाज के लिए अत्यधिक उपयोगी है क्योंकि इसका सीधा लाभ आम जन को अधिवक्ताओं के माध्यम से ही प्राप्त हो सकता है।
जस्टिस राय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को लाइब्रेरी हाल में एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। गोष्ठी के मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ प्रो त्रिवेणी शंकर सिंह ने विस्तारपूर्वक साइबर अपराध के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक अपराध में कहीं न कहीं साइबर का उपयोग हो रहा है जिससे लगभग हर दूसरा व्यक्ति प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर के साथ सोशल मीडिया के अनेक एप्स और वेबसाइट का उपयोग साइबर अपराध के रूप में किया जा रहा है।
बैंक खातों से धोखाधड़ी कर लोगों से ओटीपी के माध्यम से लगभग रोज हजारों की संख्या में करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की जा रही है। फर्जी आईडी बनाकर आए दिन चैट करते हुए लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग की घटना आम हो गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की किसी घटना के होते ही पूरे देश में संचालित हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल सूचना दी जा सकती है। इस व्यवस्था से अकेले उप्र में बीते एक वर्ष में लगभग 10.5 करोड़ रुपये की धनराशि अपराधियों के हाथों में जाने से रोका जिस है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे गैंग देश से लेकर विदेशों तक सक्रिय हैं, जो न केवल बैंक खातों सोशल मीडिया एकाउंट्स बल्कि बड़े-बड़े कार्यालयों, पेट्रोलियम उत्पादों, ऊर्जा संयंत्रों के साथ सम्पूर्ण सूचना को कुछ ही क्षणों में हैक कर ले रहे हैं।
इनसे बचने के लिए सभी को सोशल साइट्स के संचालन व नेट बैंकिंग के इस्तेमाल के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। गोष्ठी का संचालन महासचिव सत्य धीर सिंह जादौन ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष नीरज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ मिश्र व सत्यम पांडेय, संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी संयुक्त सचिव महिला ऊष्मा मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य राखी कुमारी, अनुज कुमार सिंह, दिलीप कुमार यादव, अनुराग शुक्ल, अभिषेक तिवारी, दीपांकर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
26 Apr 2022 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
