29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक की अवैध जमीन पर बनकर तैयार हुए आलिसान फ्लैट, जल्द गरीबों को दी जाएगी घर की चाभी

Prayagraj News: प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक अहमद की कब्जे वाली जमीन पर सरकार ने बनवाया फ्लैट, गरीबों को जल्द मिलेगी घर की चाभी।

less than 1 minute read
Google source verification
Felt prepared on Atiq Ahmad illegal land

Felt prepared on Atiq Ahmad illegal land

Prayagraj News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की अवैध जमीन से अतिक्रमण हटवाकर गरीबों के लिए आवास बनाए गये हैं। तैयार हुए घर को भगवा रंग से रंगा जा रहा है। जल्द ही इन आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किया है। जल्द ही जरुरतमंदों को उनके सपनों के घर की चाभी दी जाएगी।

सीएम योगी ने रखी थी नींव
आपको बता दें कि प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली करवाकर तैयार किया गया है। इस आवास के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को 6 हजार 60 आवेदन मिले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में यूपी के शमी ने चटकाये सबसे ज्यादा विकेट, पर्पल कैप पर किया कब्जा, मिले इतने लाख रुपये

30 जून से 31 जुलाई तक लिया गया था आवेदन
इस फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के समय आवंटन के लिए 5 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा कराई गई थी। आवास के आवंटन के लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। इस दौरान पीडीए को लगभग तीन करोड़ से ज्यादा रुपये मिल चुके है।

यह भी पढ़ें: साक्षी मर्डर केस का सामने आया CCTV फुटेज, हत्या से पहले साहिल से हुई थी देर तक बातचीत