
Felt prepared on Atiq Ahmad illegal land
Prayagraj News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की अवैध जमीन से अतिक्रमण हटवाकर गरीबों के लिए आवास बनाए गये हैं। तैयार हुए घर को भगवा रंग से रंगा जा रहा है। जल्द ही इन आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किया है। जल्द ही जरुरतमंदों को उनके सपनों के घर की चाभी दी जाएगी।
सीएम योगी ने रखी थी नींव
आपको बता दें कि प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली करवाकर तैयार किया गया है। इस आवास के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को 6 हजार 60 आवेदन मिले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।
30 जून से 31 जुलाई तक लिया गया था आवेदन
इस फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के समय आवंटन के लिए 5 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा कराई गई थी। आवास के आवंटन के लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। इस दौरान पीडीए को लगभग तीन करोड़ से ज्यादा रुपये मिल चुके है।
Updated on:
30 May 2023 07:15 pm
Published on:
30 May 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
