scriptGanga Expressway सात नेशनल हाइवे को जोड़ेगा, यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार | Ganga Expressway Connect 7 National Highway in Uttar Pradesh | Patrika News
प्रयागराज

Ganga Expressway सात नेशनल हाइवे को जोड़ेगा, यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार

12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway)
2250 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार
मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) 594 किलोमीटर है लम्बा

प्रयागराजDec 19, 2020 / 08:46 pm

रफतउद्दीन फरीद

ganga_expressway.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. योगी सरकार का मेगा प्राेजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) प्रयागराज से मेरठ (Meerut to Prayagraj) का सफर आसान और तेज बनाने के अलावा रास्ते में पड़ने वाले जिलों के विकास का भागीदार भी बनेगी। 2250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 594 किलोमीटर लबा यह एक्सप्रेसवे 12 जिलों से होकर गुजरेगा और इन जिलों में नेशनल हाइवे (National Highway) से तो कई जगह स्टेट हाइवे (State Highway) से इंटरचेंज (Inter Change) के जरिये जोड़ने की योजना है। साथ ही जरूरत पड़ने पर जिला मार्गों से भी इसे जोड़ने की तैयारी है। मेरठ से प्रयागराज तक रास्ते में कई महत्वपूर्ण नेशनल हाइवे पड़ते हैं जिनसे कनेक्ट होने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे लाखों लोगों के लिये और सहूलियत भरा हो जाएगा। इसके निर्माण का जिम्मा संभाल रही यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर जमीन अधिग्रहण के साथ ही आसपास के इलाकें में तेजी से विकास होगा।

इसे भी पढ़ें- पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो, लगेगा 10,000 जुर्माना, ये है आसान तरीका

गंगा एक्सप्रेसवे को रास्ते में पड़ने वाले हाइवे और महत्वपूर्ण रास्तों से जोड़ने से उसपर जाना तो आसान होगा ही वहां के लोगों और स्थानीय बाजार व उद्योगों को भी इससे बड़ा लाभ होगा। आवागमन में लगने वाला समय बचेगा। एक्सप्रेसवे की शुरुआत मेरठ में मेरठ-बुलंदशहर (नेशनल हाइवे 334) (Meerut-Bulandshahar NH 334) से होगी और यह प्रयागराज तक जाएगा। रास्ते में इंटरचेंज के जरिये हापुड़-गढ़मुक्तेश्वर (एनएच- 24) (Hapur-GarhMukteshwar NH 24) से जुड़ेगा। मेरठ में इसकी लंबाई 15 किमी होगी। इसके बाद पड़ने वाले संभल- में बबराला-चंदौसी (एनएच- 509) (Babrala-Chandausi NH 509) से भी इसपर जाना आसान बनाया जाएगा। उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) के करीब से गुजरेगा।

इसे भी पढ़ें- LPG गैस सिलंडर सीधे एजेंसी से लाइये इतने रुपये बचाइये
लखनऊ-कानपुर नेशनल हाइवे 27 (Lucknow-Kanpur NH 27) से उतरने के लिये यहां भी इंटरचेंज बनाने की तैयारी है। उन्नाव में एक्सप्रेसवे 105 किमी लंबा होगा। यानि सबसे बड़ा इस्तेमाल का केन्द्र यहीं होगा। इसी तरह एक्सप्रेसवे रायबरेली में लालगंज-रायबरेली (एनएच- 27) पर व रायबरेली-ऊंचाहार (एनएच- 30) (Raebareli-Unchahar NH 30) से जोड़ने के लिये दो इंटरचेंज बनेंगे। आखिरी छोर पर यह प्रयागराज बाइपास से मिलेगा जो नेशनल हाइवे 19 से जुड़़ा है।

इसे भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन बुकिंग ऐसे करें, ये रहे आसान स्टेप
इसके अलावा एक्स्प्रेसवे से स्टेट हाइवे और जिलों की सड़कें भी कई जगह जरूरत के अनुसार जुड़ेगी। बुलंदशहर- गढ़मुक्तेश्वर (राज्य मार्ग- 65), चंदौसी- बदायूं (राज्य मार्ग- 125), बदायूं- बरेली (राज्य मार्ग- 33), फर्रुखाबाद- शाहजहांपुर (राज्य मार्ग- 29), बिलग्राम-सांडी ( राज्य मार्ग- 138), कन्नौज-हरदोई (राज्य मार्ग- 21) इससे जुड़ेगे। इसी तरह हसनपुर-अनूपशहर प्रमुख जिला मार्ग- 162 और अनूपशहर-मुरादाबाद जिला मार्ग भी इससे जुड़ेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से लेकर पूर्वांचल तक तरक्की के रास्ते खोलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो