
Prayagraj Mass Murder
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा पार इलाके के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी। हालांकि, मृतकों में परिवार की मुखिया राजकुमार यादव की बेटी और बहू से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। मगर, पुलिस ने रेप की पुष्टि के लिए मृतक महिलाओं की वेजाइनल स्लाइड का स्वाब जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा है और 12 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, परिवार के एकमात्र बचे सदस्य सुनील यादव ने इस जघन्य हत्याकांड के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। सुनील का कहना है कि उसके परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या की गई है। लिहाजा वह सीएम योगी से मुलाकात कर अपनी बात को रखना चाहते हैं। उधर, सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है।
पुलिस पर भी सवाल
सुनील ने पुलिस पर आरोपियों पर रेप की धाराएं न लगाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बहन और पत्नी के शरीर पर मौत के वक्त कपड़े नहीं थे। पीड़ित के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उसकी पत्नी के मायके पक्ष के एक लड़के की बात होती थी, जिस पर उसने शक जताया है। इसी के साथ जिस दूध वाले पर उसने शक जताया है, उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस की 7 टीम कर रही पड़ताल
मामले में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने कहा कि पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है। लेकिन हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इस बीच सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं, रविवार को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग थरवई के उस गांव में पहुंचे जहां सामूहिक हत्याकांड की घटना हुई थी। पहली बार तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल इस तरह की घटना के बाद प्रयागराज आया है।
Published on:
24 Apr 2022 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
