22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाने क्या है कालिदास मार्ग पर बने बंगला नंबर 6 का रहस्य, मुख्यमंत्री योगी बने पड़ोसी तो इस मंत्री ने तोड़ दिया 2022 में ‘अपशगुन’

कहा जाता है कि इस बंगले में रहने वाला कोई भी विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच पाता है। जानकारी के मुताबिक, जो भी बड़े और दिग्गज चेहरे इस बंगले में रहे, उनका राजनीतिक ग्राफ गिरता चला गया. चाहे वह अमर सिंह हों, आशु मलिक हों, चाहे वकार अहमद शाह... तमाम ऐसे नेता हैं जो जीत के बाद यहां रहने आए, लेकिन समय के साथ उनका ग्राफ ऊपर जाने की जगह जमीन की ओर बढ़ने लगा।

2 min read
Google source verification
जाने क्या है कालिदास मार्ग पर बने बंगला नंबर 6 का रहस्य, योगी बने पड़ोसी तो इस मंत्री ने  तोड़ दिया 2022 में 'अपशगुन'

जाने क्या है कालिदास मार्ग पर बने बंगला नंबर 6 का रहस्य, योगी बने पड़ोसी तो इस मंत्री ने तोड़ दिया 2022 में 'अपशगुन'

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री ने वर्षों से चले आ रहे 'अपशगुन' को तोड़ दिया है। 2017 में जब सरकार बनी तो मंत्री ने कालिदास मार्ग में बंगला नंबर 6 पर रहना शुरू किया तो बंगला का चर्चा खूब हुआ और बगले की कहानी खूब चली। लेकिन सरकार बनी और उसी बगले के बगल योगी आदित्यनाथ रहने लगे और अब 2022 में योगी के मंत्री और योगी आदित्यनाथ ने इस अपशगुन तोड़ दिया। जाने क्या है अपशगुन और कौन से मंत्री तोड़ा अंधविश्वास के इस रहस्य को....

बंगला नंबर 6 की वजह से चर्चित हुआ कालिदास मार्ग

लखनऊ स्थित कालीदास मार्ग पर कई बंगले हैं, जिनमें मंत्रीगण और 5 कालीदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रहते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जी के बगल वाले बंगला नंबर 6 को भूतहा कहा जाता था। जिसमें रहने से मंत्रयों को डर लगता था, उस बंगले में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी न सिर्फ 5 साल का कार्यकाल बिताया, बल्कि एक बार फिर चुनाव जीत कर विधायक बने हैं, और योगी सरकार में दुबारा मंत्री बनने जा रहे हैं। कहा जाता है कि इस बंगले में रहने वाला कोई भी विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच पाता है।

यह भी पढ़ें: जीत का जश्न मना रहे भाजपा नेता की हत्या, सपा समर्थकों पर लगा आरोप, जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, जो भी बड़े और दिग्गज चेहरे इस बंगले में रहे, उनका राजनीतिक ग्राफ गिरता चला गया. चाहे वह अमर सिंह हों, आशु मलिक हों, चाहे वकार अहमद शाह... तमाम ऐसे नेता हैं जो जीत के बाद यहां रहने आए, लेकिन समय के साथ उनका ग्राफ ऊपर जाने की जगह जमीन की ओर बढ़ने लगा। कई सालों से राजनीति के एक मिथक के चलते सीएम आवास के बगल वाले बंगला नंबर-6 में कोई रहना नहीं चाहता था। वजह साफ थी। इस बंगले को दशकों से 'अशुभ' कहा जाता है। लेकिन, इस बार के चुनावों में कई मिथकों के साथ-साथ यह मिथक भी टूट गया है।

नंद गोपाल नंदी दोबारा जीते चुनाव

बंगले में रहने वाले कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दोबारा जीत का परचम लहराया है। इस बंगले की पूरी कहानी आज हम आपको बताते हैं। बंगले में रहने वाले नेताओं का गिरा ग्राफ कहा जाता है कि इस बंगले में रहने वाला कोई भी विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच पाता।

यह भी पढ़ें: बाहुबली अतीक अहमद की तरफ फिर घूम सकता है योगी सरकार का बुलडोजर, जाने कौन-कौन है अबकी बार निशाने पर, लिस्ट हो रही है तैयार

बगले में रहने वाले नेताओं का गिरा राजनीतिक ग्राफ

ऐसा कहा जाता है कि जो भी बड़े और दिग्गज चेहरे इस बंगले में रहे, उनका राजनीतिक ग्राफ गिरता चला गया। चाहे वह अमर सिंह हों, आशु मलिक हों या वकार अहमद शाह... तमाम ऐसे नेता हैं जो जीत के बाद यहां रहने आए, लेकिन समय के साथ उनका ग्राफ ऊपर जाने की जगह जमीन की ओर गिरने लगा। शायद यही वजह थी कि कोई भी इस बंगले में नहीं रहना चाहता था।

नंद गोपाल नंदी की बदौलत टूटा मिथक

जब 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई, तो यह बंगला नंद गोपाल नंदी को अलॉट किया गया। योगी के मंत्री नंदी ने कई सालों बाद इस मिथक को तोड़ दिया है और बंगले को 'अशुभ' से सामान्य की कैटेगरी में लेकर आ गए हैं। इसके बाद जब वह 2017 मंत्री बने तो उसी बंगले में अपनी पत्नी को भी ले गए और वह फिर प्रयागराज की महापौर दूसरी बार बनी।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग