22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live Death :सामने आया लाइव डेथ का वीडियों ,आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे,

मौत को इस तरह देख लोग सहम गये

2 min read
Google source verification
Live Death during Majlis in Prayagraj

Live Death :सामने आया लाइव डेथ का वीडियों ,आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे,

प्रयागराज | शहर के दरियाबाद इलाके से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया। यह वीडियो एक मजलिस का है। जो प्रयागराज के दरियाबाद इलाके में चल रही थी। जिसमें दरियाबाद के पार्षद एहतेशाम रिजवी की हार्ट अटैक से मौत हो गई । एहतेशाम रिजवी को हसन नकवी के यहां मरसिया पढ़ने के लिए बुलाया गया था ।जहां उन्हें मरसिया 20 मिनट तक का पढना था। लेकिन वह लगभग 10 मिनट की मरसिया पढ़े ही होंगे कि उन्हें अटैक आया और वहीं गिर पड़े इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई ।

मरसिया पढ़ने के दौरान वहां पर कुछ लोग रिकॉर्डिंग कर रहे थे ।जिसमें उनके आखिरी समय का वीडियो सामने आया है। जिसमें उनकी लाइव मौत दिखाई दे रही है, कि एहतेशाम रिजवी को किस तरह से अटैक आया और वह देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मरसिया पढ़ते.पढ़ते एहतेशाम रिजवी अचानक जमीन में गिर पड़ते हैं। इसके बाद कमरे में अफरा.तफरी का माहौल बन जाता है।

इसे भी पढ़े -मूर्ती विसर्जन कर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 57 के कांग्रेस समर्थित एहतेशाम रिजवी हसन नकवी के इमामबाड़े मजलिस की मरसिया पढ़ रहे थे ।तभी अचानक पढ़ते.पढ़ते उनकी आवाज लड़खड़ायी उनके सीने में दर्द हुआ। वह मिम्बर से गिर पड़े अचानक हुई इस घटना से लोग हैरान हो गए। रिजवी साहब को तत्काल मौजूद लोग हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो चुकी थी। वही मरसिया पढ़ने के दौरान लोग उनका जो वीडियो बना रहे थे। वह दर्दनाक हादसा लोगों के मोबाइल में कैद हो गया ।


बता दें कि एहतेशाम रिजवी ने कांग्रेस के टिकट पर दरियाबाद से पार्षद का चुनाव लड़ा और जीते 65 वर्षीय श्याम रिजवी की मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वालों की भीड़ उनके घर पर लग गई पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वही सिया कौम के लोगों को कहना है कि खुदा नसीब वालों को ऐसी मौत देता है जो उनका नाम लेते लेते उन तक पहुंच जाए हालांकि उनकी मौत से लोग गहरे सदमे में है और उन्हें याद कर रहे हैं

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग