5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ में महाशिवरात्रि स्नान के पहले उत्तर मध्य रेलवे ने बदला कई ट्रेनों का शेड्यूल, देखें लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान परिचालनिक कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह कदम भारी भीड़ और रेल संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
train schedules changes for mahakumbh

महाशिवरात्रि स्नान से पहले रेलवे ने विशेष रूप से रीवा, आनंद विहार, गोरखपुर और छपरा रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द या उनके समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी ट्रेन की स्थिति को यात्रा से पहले जरूर जांच लें।

24 फरवरी को इन ट्रनों का बदला समय

रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों और बदले हुए समय के अनुसार, 24 फरवरी, 2025 (सोमवार) को छपरा-दुर्ग (15159) ट्रेन, गोरखपुर-दादर (01028), छपरा-लोकमान्य तिलक ट. (11060), रीवा-आनंद विहार ट. (12427), हावड़ा-ग्वालियर (12175), हावड़ा-कालका (12311), और भागलपुर-आनंद विहार ट. (12367) ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 45 दिनों में 12 बार किया महाकुंभ को दौरा, सिलसिलेवार जानिए पूरा ब्यौरा

25 फरवरी को इन ट्रेनों का बदला समय

25 फरवरी, 2025 (मंगलवार) को भी कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव हुआ है। जैसे कि बरौनी-अहमदाबाद (19484), हावड़ा-इंदौर (22912), छपरा-सूरत (19046), छपरा-दुर्ग (15159), गोरखपुर-दादर (01028), गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. (11056), रीवा-आनंद विहार ट. (12427), हावड़ा-कालका (12311), भागलपुर-आनंद विहार ट. (12367), हावड़ा-बीकानेर (22307), गोड्डा-नई दिल्ली (12349), पुरी-नई दिल्ली (12801), और इस्लामपुर-नई दिल्ली (20801) ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

रेलवे का कहना है कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो सकती है, जिससे ट्रेन संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए, यह कदम लिया गया है ताकि रेलवे ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे और यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रेनों के समय और रद्द होने की स्थिति की जानकारी पहले से लेकर ही यात्रा करें।