
Mahakumbh
Mahakumbh 2025: इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था के साथ-साथ भारतीय कला और संस्कृति की डुबकी लगाने वाले हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर सांस्कृतिक गायक और वादक इस बार के महाकुंभ को भव्य और मनोरंजक बनाने वाले हैं। सरकार की ओर इन सभी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला 2025 में देश भर से विभिन्न कलाकारों को प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया है। ये कार्यक्रम 16 जनवरी 2025 से शुरू होकर 24 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत पहले दिन श्री शंकर महादेवन के प्रदर्शन से होगी, जबकि अंतिम दिन श्री मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रसिद्ध कलाकार जैसे श्री कैलाश खेर, श्री शान मुखर्जी, श्री हरिहरण, श्रीमती कविता कृष्णमूर्ति, श्रीमती कविता सेठ, श्री ऋषभ ऋखीराम शर्मा, श्रीमती शोवना नारायण, डॉ. एल. सुब्रमण्यम, श्री बिक्रम घोष, श्रीमती मालिनी अवस्थी और अन्य कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। ये सभी अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों के लिए एक अद्भुत और आध्यात्मिक माहौल का सृजन करेंगे।
Updated on:
17 Jan 2025 04:15 pm
Published on:
17 Jan 2025 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
