3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के शिकंजे से अभी भी बाहर हैं बाहुबली अतीक अहमद के कई गुर्गे, एक इशारे पर आपराधिक घटनाओं को देते हैं अंजाम

प्रयागराज पुलिस की टीम गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई पकड़ में नहीं आया है। इसके पहले पूरामुफ्ती थाने में अतीक के अलावा फैसल, असाद, आरिफ उर्फ कछोली, अमन, इमरान उर्फ गुड्डू, गोलू, मैसर के खिलाफ प्रापर्टी डीलर जीशान पर फायरिंग करने के आरोप में रिपोर्ट लिखी गई थी। इन सभी फरार अभियुक्तों की खोज में पुलिस लगातार दबिश देने में जुटी है।

2 min read
Google source verification
पुलिस के शिकंजे से अभी भी बाहर हैं बाहुबली अतीक अहमद के कई गुर्गे, एक इशारे पर आपराधिक घटनाओं को देते हैं अंजाम

पुलिस के शिकंजे से अभी भी बाहर हैं बाहुबली अतीक अहमद के कई गुर्गे, एक इशारे पर आपराधिक घटनाओं को देते हैं अंजाम

प्रयागराज: यूपी में भाजपा सरकार बनते ही बाहुबली अतीक अहमद की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद बाहुबली माफिया के कई गुर्गे पुलिस के पहुंच से दूर हैं। वर्तमान में अतीक अहम साबरमती जेल में बंद हैं और उनके दोनों बेटे जेल में कैद हैं। अतीक अहमद का साथ देने वाले खास गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुट गई है। फरार गुर्गों पर अब इनाम घोषित करने की तैयारी में है।

रंगदारी मांगने समेत कई मामलों में फरार हैं अभियुक्त

प्रयागराज धूमनगंज थाना में अभी हाल ही मे राजूपाल हत्याकांड के गवाह प्रापर्टी डीलर उमेश पाल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में अतीक अहमद, उसके गुर्गे खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा, अबुसाद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ था। इसी में से दिलीप कौशांबी के गढ़वा चरवा का रहने वाला है, बाकी अभियुक्त चकिया के निवासी हैं। इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज पुलिस बड़ी तैयारी में है।

बाहुबली अतीक अहमद को रिमांड पर लेगी प्रयागराज पुलिस

राजूपाल हत्याकांड में आरोपी बाहुबली अतीक अहमद को अब प्रयागराज पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश के लिए पूछताछ होगी।

लगातार दबिश देने बावजूद हैं पहुंच से बाहर

प्रयागराज पुलिस की टीम गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई पकड़ में नहीं आया है। इसके पहले पूरामुफ्ती थाने में अतीक के अलावा फैसल, असाद, आरिफ उर्फ कछोली, अमन, इमरान उर्फ गुड्डू, गोलू, मैसर के खिलाफ प्रापर्टी डीलर जीशान पर फायरिंग करने के आरोप में रिपोर्ट लिखी गई थी। इन सभी फरार अभियुक्तों की खोज में पुलिस लगातार दबिश देने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- यूपी से सपा के साथ अब गुंडे और माफिया हुए साफ

इनकी है तलाश

रंगदारी जैसे तमान आपराधिक मामलों में लिप्त कछोली, इमरान, खालिद और मुस्लिम ये सभी बाहुबली अतीक के खास हैं और यह सभी पिछले कई महीनों से फरार चल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कछोली, इमरान, खालिद जफर और मोहम्मद मुस्लिम माफिया के बहुत खास हैं। उसके ही इशारे पर अपने साथियों संग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की सूचना पर दबिश दी जा रही है। अब इन फरार अभियुक्तों पर इनाम घोषित करके कार्रवाई तेज की जाएगी।