
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की 15 मार्च से सत्रांत परीक्षा
उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2021 की सत्रांत परीक्षा 15 मार्च से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं तीन पाली में होंगी। प्रथम पाली सुबह सात से 10 बजे, दूसरी पाली 11 से दोपहर दो बजे और तीसरी पाली तीन बजे से सायं छह बजे तक होगी। 15 मार्च से डिप्लोमा,पीजी डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र कार्यक्रम और 24 मार्च से स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षाएं प्रारम्भ होंगी।
वेबसाइट पर जल्द जारी होंगे परीक्षा सेंटर और प्रवेश पत्र
परीक्षा सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक तथा समयावधि तीन घंटे की होगी। समय सारणी में जिन प्रश्नपत्रों के सम्मुख ओएमआर अंकित है उन प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की तथा अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ होकर 25 अप्रैल, 2022 को समाप्त होंगी। शिक्षार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर समय सारणी डाउनलोड कर यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि उनका पेपर किस तिथि और पाली में है । परीक्षा सेंटर और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जल्द जारी कर दिया जाएगा।
जनवरी- 2022 की प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ
विश्वविद्यालय के प्रवेश सत्र जनवरी- 2022 की प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है। इस सत्र में शिक्षार्थी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, प्रमाण पत्र और जागरूकता कार्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पूरी कर सकते हैं।
Published on:
10 Mar 2022 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
