
एसएससी परीक्षा
प्रयागराज. कर्मचारी चयन आयोग एसएससी की भर्ती परीक्षाओं के मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए सख्त फैसला लिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने एक ही परीक्षा में दो स्थानों से सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया है। आयोग ने कहा है कि एक ही परीक्षा में दो अलग-अलग सेंटर पर परीक्षा जिन अभ्यर्थियों ने दी उनकी परीक्षा रद्द की जाएगी। आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2016 (सीएचएसएल) टियर वन की परीक्षा में दो जगह से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए डिबार करने का निर्णय लिया है। आयोग ने परीक्षा में अवरोध पैदा करने वालों को भी डिबार करने के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ऑनलाइन परीक्षा 7 जनवरी को शुरू होगी।
सी एच एस एल -2015 में 5792 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिन्होंने दो स्थानों से परीक्षा दी थी। जिसके बाद कर्मचारी चयन आयोग ऐसे अभ्यर्थियों को डिबार कर दिया था। भर्तियों की इस तरह की धांधली को देखते हुए सी एच एस एल 2016 के लिए परीक्षा के मद्देनजर नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा आयोग कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा में कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की थी। बता दें कि इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने वीडियोग्राफी कराने का विरोध किया था।
बता दें कि परीक्षा में व्यवधान की वजह से बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। आयोग ने उनसे शिकायत भी मांगी थी। साथ ही इस तरह की गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर उन्हें डिबार किया जाएगा साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी स्थिति में दोबारा परीक्षा भी नहीं कराई जाएगी।
BY- PRASOON PANDEY
Published on:
21 Aug 2019 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
