
Akhilesh Yadav on Mahakumbh Stampede
Akhilesh Yadav on Mahakumbh Stampede: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने बजट सेशन 2025 पर राष्ट्रपति के भाषण के बाद सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकारों के जिमेदारी पर सवाल उठाएं और कहा कि राष्ट्रपति के भाषण से भी ज्यादा जरूरी है महाकुंभ लापता लोगों की सूचना।
सदन के बाहर अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए। प्रेसिडेंट स्पीच के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रेसिडेंट स्पीच से भी ज्यादा जरूरी है कुंभ में लोग लापता हैं। वो आशंका में हैं कि उनके परिवार के सदस्य कहां हैं ? सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे लोगों की सूचि जारी करें। कोई ऐसा नंबर हो जिसपर वो कह सकें। बता सकें। जिससे लगातार उनके परिवार की जानकारी उन्हें मिले और वो आशंका में ना रहें।
अखिलेश यादव ने कहा कि सड़कों पर अभी भी लोग उलझे और फंसे हुए हैं। तो वो जिम्मेदारी किसकी है ? मैं अभी लोकसभा के सेंट हॉल में गया। वहां महाकुंभ का विज्ञापन चल रहा था। अगर लोकसभा में कुंभ का विज्ञापन चल रहा है इसका मतलब जिम्मेदारी भारत सरकार की भी बनती है कि लोगों की सुरक्षा हो। जो जिस श्रद्धा के साथ आता है उनकी श्रद्धा पूरी हो।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर प्रेसिडेंट स्पीच में वो जानकारी भी आ जाती कि महाकुंभ में कितना पैसा खर्चा हुआ है। सरकार और कितने पैसों की मदद करेगी ? भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है कि कुंभ का कारोबार 2 लाख करोड़ का हुआ। ये कारोबार करने के लिए महाकुंभ लगाए क्या ? महाकुंभ क्या कारोबार के लिए है ?
संबंधित विषय:
Updated on:
31 Jan 2025 05:19 pm
Published on:
31 Jan 2025 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
